Harry Potter 20th Anniversary: Harry Potter फिल्म सीरीज ने अभी लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई हुई हैं. फिल्म के हर किरदार को लेकर लोगों में एक अलग क्रेज हैं. वहीं हैरी पॉर्टर की पहली फिल्म को आए 20 साल हो गए. और इसी जश्न के मौके पर इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट एक बार फिर मिले हैं. एक बार 9 3/4 से 'Hogwarts Express' निकली है. वहीं एक बार फिर Hermione, Ron और Harry Griffndor के Common Room में एक साथ बैठे है. नए साल में आपको ये स्पेशल शो देखने मिलेगी. लेकिन उससे पहले इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं. देखिए