scorecardresearch
 
Advertisement

Ruchika Jangid Balma Song: रुचिका जांगिड़ का ये हरियाणवी गाना है सुपरहिट

Ruchika Jangid Balma Song: रुचिका जांगिड़ का ये हरियाणवी गाना है सुपरहिट

Ruchika Jangid Balma Song: हरियाणवी इंडस्ट्री में सिंगर रुचिका जांगिड़ का नाम काफी अधिक है. उनके समय-समय पर गाने रिलीज होते रहते हैं. रुचिका जांगिड़ का गाना बलमा (Balma) भी काफी हिट रहा. इसमें सनी चौधरी के अलावा, गोरी नागोरी को भी देखा गया था. इस गाने को अब तक तकरीबन तीन मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, लोग कॉमेंट सेक्शन में जाकर रुचिका जांगिड़ के गाने की काफी सराहना कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement