राजपाल यादव बॉलीवुड के एक अभिनेता हैं जो अपनी कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी भरोसेमंद कॉमेडी हरकतों और कृत्यों के लिए देश भर में सूप्रसिद्ध हैं. फिल्म ढोल में भी राजपाल यादव ने गजब की कॉमेडी की है, जिसके सीन आज भी लोगों हंसा हंसा कर लोटपोट कर देते है. वहीं यू-ट्यूब पर भी इन दिनों एक वीडियो जमकर ट्रेंड हो रहा है, जो कि राजपाल यादव की कॉमेडी सीन्स का कम्पाइलेशन है.