Nalli Nihari Recipe in Hindi: नॉनवेज के शौकीन लोगों की फेवरेट डिश में से एक होती है नल्ली निहारी. जो मटन के साथ मसाले और क्रिस्पी ब्राउन प्याज में बनाई जाती है. इसे आप लंच या डिनर किसी भी वक्त बनाकर खा सकते हैं. ये इतनी स्वादिष्ट लगती है कि खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएं. हालांकि, इसे धीमी आंच पर बनाया जाता है, जिसकी वजह से इसे बनने में थोड़ा वक्त लगता है. आइए जानते हैं निहारी बनाने की ये रेसिपी.