Micro-blogging Site Twitter के Co-Founder Jack Dorsey ने CEO पद छो़ड़ देने का ऐलान कर दिया है. अब Twitter के नए CEO Parag Aggarwal होंगे. यानी एक और भारतीय के हाथ में अमेरिकी टेक कंपनी की कमान आ गई है. पराग अग्रवाल ने साल 2011 में ट्विटर ज्वाइन किया था. इससे पहले वो Microsoft, AT&T और Yahoo के साथ काम कर रहे थे. इन तीनों ही कंपनी में उनका काम रिसर्च-ओरिएंटेड था