Auto Sales January 2022 Report: Indian Auto Industry Covid-19 pandemic और Semiconductor Chips Global Shortage की दोहरी मार झेल रहा है. लेकिन इसी बीच ऑटो कंपनियों ने जनवरी की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. इन आंकड़ों से किसी कंपनी को निराशा हाथ लगी है, तो वहीं किसी कंपनी को फायदा होता दिख रहा है. एक नजर डाल लेते हैं कि जनवरी 2022 ऑटो सेल्स रिपोर्ट क्या कहती है? वीडियो देखें.