scorecardresearch
 
Advertisement

अंदर से इतना शानदार है Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa का घर, कॉमेडियन ने कराया हाउस टूर

अंदर से इतना शानदार है Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa का घर, कॉमेडियन ने कराया हाउस टूर

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह प्रेग्नेंसी के दौरान भी खुद को सुपर एक्टिव रखे हुए हैं. भारती हुनरबाज शो को होस्ट करने के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस संग मजेदार वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. अब भारती ने फैंस को मुंबई में अपने शानदार घर का टूर करवाया है. अपने लिविंग रूम, बालकनी से लेकर एक्ट्रेस ने अपने प्यारे से बेडरूम की झलक भी फैंस संग शेयर की है. भारती का घर काफी खूबसूरत और शानदार है. एक्ट्रेस के घर के अंदर उनकी बेस्ट फ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन संग फोटो लगी है. इस वीडियो के जरिए आप भी भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के खूबसूरत घर की सैर कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement