scorecardresearch
 
Advertisement

Monalisa का Bhojpuri Song 'मेरी ये जवानी अनजानी कहानी' में दिखा HOT अंदाज, देखें वीडियो

Monalisa का Bhojpuri Song 'मेरी ये जवानी अनजानी कहानी' में दिखा HOT अंदाज, देखें वीडियो

Monalisa Bold Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. उनके काम को काफी सराहा जाता है और पसंद भी किया जाता है. मोनालिसा के गाने सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Monalisa Viral Song) होते रहते हैं. उनके बोल्ड और हॉट डांस (Monalisa Hot and Bold Latest Song) के सामने अच्छी-अच्छी एक्ट्रेसेस फेल हो जाती हैं. एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो इन दिनों काफी धमाल मचा रहा है. घरवाली-बाहरवाली फिल्म (Gharwali Baharwali Film) के गाने 'मेरी ये जवानी अनजानी कहानी' पर मोनालिसा का हॉट अंदाज दिखाई दे रहा है. इस डांस वीडियो को आदि शक्ति एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. अब तक इसे दो करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Advertisement