Choliya Ke Hook Raja Ji: भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने काफी सुने जाते हैं. इंडस्ट्री के कई जाने माने चेहरे हैं, जोकि अपने फैन्स के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का गाना 'चोलिया के हुक' को लोग बहुत पसंद करते हैं. इस गाने को साल 2014 में वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, जिसे अब तक अब करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.