scorecardresearch
 

साइलेंट ट्रैवल का नया ट्रेंड, क्यों दिल की धड़कनें सुनाने वाला सन्नाटा ढूंढ रहे हैं लोग

आज की तेज रफ्तार और लगातार बजते डिजिटल शोर के बीच अब छुट्टियों का मतलब बदल रहा है. यह ट्रेंड सिर्फ घूमने का तरीका नहीं बदल रहा, बल्कि यह सोच भी बदल रहा है कि असली लग्जरी क्या है. कैसे यह नया ट्रैवल कल्चर लोगों की जिंदगी पर असर डाल रहा है?

Advertisement
X
अब सन्नाटा ही नया सुख है (Photo: Pixabay)
अब सन्नाटा ही नया सुख है (Photo: Pixabay)

क्या आपने कभी गौर किया है कि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां शोर कभी थमता ही नहीं? सुबह मोबाइल के अलार्म से लेकर रात की आखिरी ईमेल तक, हमारी जिंदगी डिजिटल आवाजों और मशीनी शोर के बीच फंसी हुई है. लेकिन अब, मुसाफिरों की दुनिया में एक खामोश क्रांति आ रही है. सालों तक अपनी बकेट लिस्ट की भागदौड़ और हर पल को कैमरे में कैद करने की होड़ के बाद, अब लोग कुछ अलग चाह रहे हैं.

अब लोग उस मौन की तलाश में हैं जो आज के दौर की सबसे बड़ी विलासिता बन चुका है. विलासिता का नया पैमाना अब यह नहीं है कि कोई होटल आपको कितना कुछ देता है, बल्कि यह है कि वह आपको दुनिया के शोर से कितना दूर रखता है. आखिर क्यों खामोशी अब दुनिया का सबसे बड़ा सुख बनती जा रही है और साइलेंट ट्रैवल का यह जादू लोगों के सिर चढ़कर क्यों बोल रहा है.

जब खामोशी ही बन जाए मेहमाननवाजी का खास अंदाज

पर्यटन की दुनिया में आजकल एक नया और जादुई शब्द गूंज रहा है हशपिटैलिटी. यह सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि मेहमाननवाजी का वह तरीका है, जहां खामोशी ही सबसे बड़ी सेवा है. आमतौर पर विलासिता का मतलब आलीशान लॉबी और चकाचौंध से भरा स्वागत होता है, लेकिन हशपिटैलिटी आपको एक ऐसी जगह देती है, जहां आपसे कुछ भी करने की उम्मीद नहीं की जाती. यहां सन्नाटा सिर्फ इसलिए नहीं है क्योंकि जगह शांत है, बल्कि इसे बाकायदा एक अनुभव के तौर पर डिजाइन किया गया है.

Advertisement

आज के दौर में लग्जरी का मतलब बदल गया है. अब रसूख का पैमाना यह है कि 'मेरे पास एक ऐसी जगह है जहां कोई मुझे ढूंढ नहीं सकता'. यह सिर्फ मोबाइल बंद करना नहीं है, बल्कि अपने तंत्रिका तंत्र (नर्वस सिस्टम) को उस तनाव से आजादी देना है जो हर पल की 'तात्कालिकता' से पैदा होता है. लोग अब ऐसा एकांत चाहते हैं, जो सुरक्षित हो. वे भीड़ से तो दूर जाना चाहते हैं, लेकिन ऐसी जगह जहां वे खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. यही कारण है कि अब मौन सिर्फ आवाज की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि एक ऐसा अहसास है जो आपको मानसिक तौर पर फिर से जिंदा कर देता है.

यह भी पढ़ें: पार्टी और शोर-शराबे से तौबा... 'डिजिटल डिटॉक्स' से होगी 2026 की शुरुआत

जहां पहुंच से बाहर होना ही है सबसे बड़ा विशेषाधिकार

सवाल उठता है कि आखिर सन्नाटा इतना कीमती क्यों हो गया? इसका जवाब सीधा है- जो चीज दुर्लभ होती है, उसकी कीमत बढ़ जाती है. आज के समय में सच्ची शांति शहरी मुसाफिरों के लिए किसी कोहिनूर हीरे जैसी अनमोल हो गई है. इसी चाहत ने क्वाइटकेशन्स (Quietcations) को जन्म दिया है. अब आपके मन में यह सवाल भी जरूर आया होगा कि आखिर ये 'क्वाइटकेशन्स' क्या बला है? दरअसल, यह दो शब्दों क्वाइट (Quiet) और वेकेशन (Vacation) को मिलाकर बना एक नया ट्रेंड है. आसान शब्दों में कहें तो, यह ऐसी छुट्टियां हैं जहां शोर-शराबे, पार्टी और चेक-इन करने वाले टूरिस्ट स्पॉट से दूरी बना ली जाती है. यह उन लोगों के लिए है जो इस बात से थक चुके हैं कि वेकेशन का मतलब सुबह से रात तक बस एक जगह से दूसरी जगह भागना है.

Advertisement

आजकल की भागदौड़ वाली लाइफ में हम वेकेशन पर भी जाकर फोन में ही लगे रहते हैं. या एक जगह से दूसरी जगह भागते रहते हैं. लेकिन 'क्वाइटकेशन्स' का मतलब है बस रुक जाना. इसमें न तो सोशल मीडिया पर फोटो डालने की होड़ होती है और न ही सुबह 6 बजे उठकर टूरिस्ट स्पॉट पर लाइन लगाने की मजबूरी. इसका असली मकसद है 'डिजिटल डिटॉक्स', यानी मोबाइल और लैपटॉप को दूर रखकर सिर्फ खुद के साथ वक्त बिताना. यह एक ऐसी छुट्टी है, जहां आप दुनिया का शोर कम करके अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनते हैं.

यह भी पढ़ें: वेब सीरीज देख पैक कर रहे हैं बैग! Gen Z और मिलेनियल्स की पहली पसंद बना नॉर्थ-ईस्ट

सुख का नया मंत्र

जैसे-जैसे हम 2026 की गहराइयों में उतर रहे हैं, वेलनेस अब सिर्फ जिम या स्पा तक सीमित नहीं रह गई है. लोग अब उन यात्राओं को सिरे से नकार रहे हैं, जो उन्हें वापस लौटने पर और ज्यादा थका देती हैं. अब यात्री का सवाल यह नहीं होता कि 'मैंने वहां क्या-क्या देखा?' बल्कि यह होता है कि 'वहां रहने के बाद अब मैं कैसा महसूस कर रहा हूं?' मौन अवकाश का यह बढ़ता जादू हमें याद दिलाता है कि ठहरना और सुस्त पड़ना कोई आलस्य नहीं, बल्कि खुद को रिचार्ज करने का एक अनिवार्य जरिया है.

Advertisement

हशपिटैलिटी और साइलेंट ट्रैवल का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन इसकी मंजिल बहुत स्पष्ट है. आने वाले सालों में, छुट्टियों का सबसे बड़ा आकर्षण कोई वॉटर पार्क या रूफटॉप डिनर नहीं होगा, बल्कि वह गहरा सन्नाटा होगा जहां आप अपनी धड़कनों को साफ सुन सकें. 2026 और उसके बाद, विलासिता की सबसे बड़ी खूबी यही होगी कि आपके पास दुनिया का वॉल्यूम कम करने का विकल्प हो. क्योंकि अंत में, सबसे खूबसूरत यादें वे नहीं होतीं जो बहुत शोर मचाती हैं, बल्कि वे होती हैं जो रूह को सुकून के साथ छूकर निकल जाती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement