जब बात दिल्ली के प्रदूषण से बचने की आती है, तो पहाड़ों से बेहतर कोई जगह नहीं. देखा जाए तो राजधानी दिल्ली में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. वायु प्रदूषण का स्तर इतना खतरनाक हो गया है कि लोगों को अब मॉर्निंग वॉक जैसी अपनी रोजमर्रा की चीजें भी छोड़नी पड़ रही हैं. अगर आप भी इस जहरीली हवा से परेशान हो चुके हैं और सोच रहे हैं कि कहां जाकर राहत की सांस लें, तो घबराइए नहीं, दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर के आस-पास कुछ ऐसी शानदार जगहें हैं, जहां जाकर आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे और इस प्रदूषण से छुटकारा पा सकेंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ 'क्लीन एयर डेस्टिनेशन' के बारे में, जहां आप अपने परिवार के साथ दिसंबर में घूमने का प्लान बना सकते हैं.
Photo: Pexels
1. नैनीताल, उत्तराखंड
दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर बसा यह खूबसूरत शहर अपनी झील और माल रोड के लिए मशहूर है. अगर आप यहां ताजी हवा का पूरा मजा लेना चाहते हैं, तो माल रोड की भीड़ से थोड़ा ऊपर तल्ली ताल, अयरपट्टा या पंगोट जैसी शांत जगहों पर ठहरें. यहां की ऊंची पहाड़ियों पर आपको प्रदूषण की चिंता बिल्कुल नहीं करनी पड़ेगी और स्वच्छ हवा मिलेगी
Photo: Pexels
2. मसूरी, उत्तराखंड
दिल्ली से लगभग 285 किलोमीटर दूर स्थित मसूरी को 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है. यहां की शांत गलियां, जैसे कैमल बैक रोड, गन हिल और लंढौर, आपको शहर की खराब हवा को तुरंत भूलने पर मजबूर कर देंगी. यहां की खुली वातावरण में आप सही मायनों में चैन की सांस ले सकेंगे.
Photo: Pexels
3. जिम कॉर्बेट, उत्तराखंड
अगर आपको जंगल और नदियां पसंद हैं, तो 250 किलोमीटर दूर जिम कॉर्बेट आपके लिए परफेक्ट है. यह जगह आपको शहर की भीड़भाड़ और प्रदूषण से दूर एक सुकून भरा ब्रेक देगी. आप यहां जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं, या सिर्फ हरियाली के बीच टहल सकते हैं. साफ हवा के लिए यह जगह सबसे अच्छी है.
Photo: Pixabay
4. मोरनी हिल्स, हरियाणा
दिल्ली से करीब 260 किलोमीटर दूर मोरनी हिल्स एक छोटा लेकिन बेहद शांत हिल स्टेशन है. यहां के ट्विन लेक्स, जंगल ट्रेल्स और कम भीड़ वाला माहौल इसे उन लोगों के लिए खास बनाता है जो छोटी और शांत ट्रिप पर जाना चाहते हैं. ताजी हवा यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है.
Photo: Pixabay
5. नाहन , हिमाचल प्रदेश
दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर नाहन एक ऑफबीट और बेहद साफ-सुथरा हिल टाउन है. यहां की रेणुका लेक, जंगल और शांत गलियां परिवार या जोड़ों के लिए एकदम परफेक्ट विकल्प हैं. खास बात यह है कि यहां की हवा हल्की, ठंडी और बिल्कुल प्रदूषण-मुक्त है, जो दिसंबर में घूमने का मजा दोगुना कर देती है.
Photo: incredibleindia.gov.in