scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

बेंगलुरु की भीड़ से दूर, ये 5 शानदार जगहें वीकेंड को बनाएंगी यादगार

Places to visit near Bengaluru
  • 1/6

1. गुहंतारा, अंडरग्राउंड केव रिज़ॉर्ट

बेंगलुरु से सिर्फ 28 किमी दूर यह रिज़ॉर्ट गुफा जैसी बनावट के कारण अनोखा अनुभव देता है. यहां आप परिवार या दोस्तों संग दिनभर मस्ती कर सकते हैं. इसके अलावा चाहें तो रातभर ठहरकर गुफा में सोने का मज़ा भी ले सकते हैं. यह जगह वीकेंड को खास बनाने के लिए परफेक्ट है.

Photo:resortsinbangalore.co.in

Adventure activities near Bengaluru
  • 2/6

2. मंचनाबेले जलाशय

42 किमी दूर स्थित यह जलाशय हरियाली और पहाड़ियों से घिरा शांत स्पॉट है. यहां आप नाव की सवारी, कयाकिंग और बर्ड वॉचिंग का आनंद ले सकते हैं. शहर की भागदौड़ से दूर यह जगह सुकून चाहने वालों के लिए बढ़िया है.

Photo:bangaloretourism.in

Nature escapes near Bangalore
  • 3/6

3. नंदी हिल्स

सुबह का खूबसूरत सूर्योदय, ठंडी हवाओं का एहसास और पहाड़ी पर बना यह ऐतिहासिक किला बेंगलुरु वालों का पसंदीदा वीकेंड स्पॉट है. यहां आकर आप ट्रैकिंग, साइकिलिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर का मज़ा ले सकते हैं. इसके अलावा प्राकृतिक नज़ारों और रोमांच से भरी यह जगह हर उम्र के लोगों के लिए खास है.

Photo:incredibleindia.gov.in

Advertisement
Adventure activities near Bengaluru
  • 4/6

4. स्कंदगिरि

बेंगलुरु से करीब 60 किमी दूर स्कंदगिरि रोमांच पसंद करने वालों की पसंदीदा जगह है. यहां ट्रेकिंग करके बादलों के ऊपर से उगते सूरज का नज़ारा देखने का अनुभव बेहद खास है. इतना ही नहीं फोटो खींचने और यादगार पल बिताने के लिए यह जगह परफेक्ट है.

Photo: karnatakatourism.org
 

Adventure activities
  • 5/6

5. रामदेवरा बेट्टा 

यह जगह फिल्म शोले की शूटिंग से मशहूर है और बेंगलुरु से सिर्फ 50 किमी दूर है. यहां रॉक क्लाइम्बिंग, कैंपिंग और मंदिर दर्शन का मज़ा मिलता है. इतना ही नहीं रोमांच चाहने वालों और इतिहास से जुड़े लोगों दोनों के लिए यह बढ़िया डेस्टिनेशन है.

Photo: karnataka.com

jungle safari
  • 6/6

6. बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क

परिवार संग घूमने के लिए यह पार्क बेस्ट है. यहां सफारी में शेर, बाघ और हाथी जैसे जानवर करीब से देखने को मिलते हैं. इसके अलावा चिड़ियाघर और तितली पार्क बच्चों को खूब भाते हैं. प्रकृति और वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए यह जगह शानदार है.

Photo:karnataka.com

Advertisement
Advertisement