scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

नया साल और नई मंजिलें! मौसम के हिसाब से अगले 6 महीने कहां घूमना है, जान लीजिए

 Golden Triangle Tour
  • 1/7

नए साल का आगाज होने वाला है और हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि इस साल नया क्या करें? अगर आप भी घुमक्कड़ी के शौकीन हैं और नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो सबसे बड़ी उलझन यही होती है कि कब, कहां और कैसे जाएं. भारत इतना बड़ा है कि यहां एक ही समय में कहीं बर्फ गिर रही होती है तो कहीं तपती गर्मी होती है. ऐसे में गलत समय पर गलत जगह पहुंच जाना आपकी पूरी ट्रिप का मजा किरकिरा कर सकता है. आपकी इसी मुश्किल को दूर करने के लिए यहां मौसम के मिजाज और डेस्टिनेशन की अहमियत के हिसाब से अगले 6 महीनों की पूरी लिस्ट तैयार की है. जनवरी की गुलाबी सर्दी से लेकर जून की भीषण गर्मी तक, जानिए किस महीने में कौन सी जगह सबसे अच्छी रहेगी.

Photo: Pexels

 Best places to visit in India
  • 2/7

जनवरी में कहां जाए

साल की शुरुआत करने के लिए दिल्ली, आगरा और जयपुर यानी 'गोल्डन ट्रायंगल' से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इन शहरों में साल के बाकी महीनों में बहुत गर्मी रहती है, लेकिन जनवरी का गुलाबी जाड़ा इन्हें घूमने के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है. क्योंकि,  आगरा का ताज और जयपुर के किले इस मौसम में बेहद खूबसूरत लगते हैं. बस ध्यान रहे कि जनवरी में यहां अच्छी खासी ठंड होती है, इसलिए अपने साथ गर्म कपड़े जरूर रखें. इसके अलावा आप जोधपुर या मुन्नार का रुख भी कर सकते हैं.

Photo: Pixabay
 

 Goa Carnival dates
  • 3/7

फरवरी में क्यों खास है गोवा

फरवरी के महीने में अगर आप कुछ मजेदार और अलग ढूंढ रहे हैं, तो गोवा आपके लिए बेस्ट है. इस दौरान गोवा का मशहूर कार्निवल आयोजित होता है, जो पूरे राज्य को रंगों और पार्टी के माहौल में डुबो देता है. खास बात यह है कि इस समय यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है. इसके अलावा इस महीने में घूमने के लिए शिलांग और दार्जिलिंग भी शानदार विकल्प हैं. यहां घूमने के लिए अपने साथ हल्के जैकेट जरूर रखें ताकि शाम की हल्की ठंड में भी आप मजे कर सकें.

Photo: Pixabay
 

Advertisement
Rishikesh Yoga Festival
  • 4/7

मार्च में आध्यात्म और सुकून की तलाश

मार्च का महीना आध्यात्मिक शांति के नाम किया जा सकता है. ऋषिकेश में इस दौरान अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव होता है, जो दुनिया भर के लोगों को खींचता है. गंगा किनारे ऋषिकेश और हरिद्वार की शांति आपको तरोताजा कर देगी. अगर आप पहाड़ों की सैर कर रहे हैं, तो पैरों में आरामदायक जूते पहनना न भूलें. इसके अलावा मार्च में जैसलमेर और असम का मौसम भी घूमने लायक होता है.

Photo: Pexels

Rishikesh Yoga Festival
  • 5/7

अप्रैल में अयोध्या की यात्रा

अप्रैल में रामनवमी के दौरान पूरी अयोध्या नगरी भक्ति के रंग में डूबी नजर आती है, यहां के उत्सव की भव्यता और रौनक दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करती है. अगर आप धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को करीब से देखना चाहते हैं, तो अप्रैल में अयोध्या की यात्रा जरूर करें. हालांकि, इस दौरान भीड़ काफी रहती है, इसलिए स्थानीय परंपराओं का सम्मान करें और ठहरने का इंतजाम पहले ही कर लें. ठंडी जगहों के शौकीन इस महीने में शिमला या मनाली का प्लान बना सकते हैं.

Photo: PTI

Coorg Summer Trip
  • 6/7

मई में ठंडक चाहिए तो कूर्ग जाएं

मई आते-आते मैदानी इलाकों में सूरज आग उगलने लगता है. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए कर्नाटक का कूर्ग एक जन्नत की तरह है. यहां के धुंध भरे पहाड़ और कॉफी के बागान आपको सुकून देंगे. कूर्ग के अलावा वायनाड और सिक्किम भी मई की गर्मी को मात देने के लिए बेहतरीन जगहें हैं. सलाह यही है कि धूप से बचने के लिए दोपहर की बजाय सुबह जल्दी या देर शाम को ही घूमने निकलें.

Photo: Pixabay

Ladakh Bike Trip June
  • 7/7

जून में लद्दाख का रोमांच

जब जून में पूरा उत्तर भारत लू की चपेट में होता है, तब लद्दाख का मौसम आपके स्वागत के लिए तैयार होता है. जून का महीना लद्दाख की यात्रा के लिए सबसे सुरक्षित और सुहावना माना जाता है. नुब्रा घाटी से लेकर पैंगोंग झील के नीले पानी तक, यहां का नजारा आपकी आंखों को ठंडक देगा. बस याद रखें कि ऊंचाई पर धूप तेज होती है, इसलिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और शरीर में पानी की कमी न होने दें.

Photo: Pexels
 

Advertisement
Advertisement