scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

माउंट एवरेस्ट से लुंबिनी तक... जानें क्यों हर यात्री के दिल में बस जाता है नेपाल

 Nepal Travel Guide
  • 1/6

पहाड़ों और हरी-भरी घाटियों से घिरा नेपाल, एक ऐसा देश है जहां एडवेंचर और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. नेपाल सिर्फ ऊंची चोटियों का घर नहीं, बल्कि एक ऐसा स्थान है जहां की संस्कृति और शांति हर यात्री को अपनी तरफ खींचती है. 

Photo: Pixabay

A journey of culture
  • 2/6

1. पोखरा

पोखरा नेपाल का एक बेहद खूबसूरत शहर है, जो अपनी शांत फेवा झील के लिए जाना जाता है. यहां आप घंटों झील के किनारे बैठकर सुकून पा सकते हैं. इतना ही नहीं यह जगह पैराग्लाइडिंग के लिए भी मशहूर है.

Photo: Pixabay

Places to visit in Kathmandu
  • 3/6

2. काठमांडू

नेपाल की राजधानी काठमांडू एक ऐसी जगह है जहां से माउंट एवरेस्ट का शानदार नज़ारा देखा जा सकता है. यह शहर सिर्फ एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि धार्मिक लोगों के लिए भी खास है, क्योंकि यहां पशुपतिनाथ मंदिर और बौद्ध मंदिर जैसे पवित्र स्थल मौजूद हैं.

Photo: Pixabay

Advertisement
The birthplace of Buddha
  • 4/6

3. लुंबिनी

लुंबिनी को भगवान बुद्ध की जन्मस्थली माना जाता है. यह एक शांत जगह है, जो ध्यान और आध्यात्मिकता के लिए बिल्कुल सही है. यहां बौद्ध वास्तुकला के कई खूबसूरत मंदिर और स्मारक हैं, जो दुनिया भर से लोगों को आकर्षित करते हैं.

Photo: Pixabay

The spiritual heart of Kathmandu
  • 5/6

4.  बौदानाथ

बौद्धनाथ, काठमांडू से 7 किमी दूर स्थित एक प्रमुख तीर्थस्थल है. यहां नेपाल का सबसे बड़ा गोलाकार स्तूप है, जिसे खासा चैत्य भी कहते हैं. यह स्थान स्थानीय लोगों और तिब्बती तीर्थयात्रियों के लिए ध्यान का केंद्र है, जो दुनिया भर से पर्यटकों को भी आकर्षित करता है.

Photo: Pixabay
 

International Mountain Museum
  • 6/6

5. अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय संग्रहालय

पोखरा में स्थित यह संग्रहालय पहाड़ों की जानकारी देता है. इतना ही नहीं यहां आपको हिमालय की वनस्पति, जीवों और पर्वतारोहण के इतिहास से जुड़ी कई रोचक बातें जानने को भी मिलेंगी. यह जगह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो पहाड़ों के बारे में जानना चाहते हैं.

Photo: Pixabay
 

Advertisement
Advertisement