scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

नेपाल की वादियां, बैंकॉक की गलियां... यहां हुई तेजा की फिल्म Mirai की शूटिंग

Mirai cinematic beauty
  • 1/5

तेजा सज्जा की नई फिल्म 'मिराई' अपनी धमाकेदार कहानी और जबरदस्त एक्शन के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी खूबसूरत और असली लोकेशंस के लिए भी चर्चा में है. फ़िल्म में जो भी दृश्य दिखाए गए हैं, उनकी शूटिंग असल जगहों पर की गई है, जिससे फ़िल्म में एक अलग ही जान आ गई है. यह फ़िल्म आपको भारत से लेकर नेपाल और बैंकॉक तक के एक शानदार सफर पर ले जाएगी. फिल्म 12 सितंबर यानी आज रिलीज़ हो गई है. अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा, तो इन खूबसूरत लोकेशंस को जरूर देखना मिस करेंगे. आइए, जानते हैं 'मिराई' की कुछ सबसे खास और यादगार लोकेशंस के बारे में.

Photo: Pixabay

Mumbai caves
  • 2/5

1. मुंबई की रहस्यमयी गुफाएं

'मिराई' की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा मुंबई की ऐतिहासिक गुफाओं में फिल्माया गया है. इन प्राचीन और रहस्यमयी जगहों को चुनने से फ़िल्म के एक्शन और एडवेंचर सीन और भी खास बन गए हैं. ये गुफाएं फ़िल्म के क्लाइमैक्स के लिए एक परफेक्ट बैकग्राउंड का काम करती हैं, जो दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

Himalayan peaks
  • 3/5

2. हिमालय की बर्फीली चोटियां

फिल्म में तेजा सज्जा ने हिमालय की कठिन और बर्फीली चोटियों पर भी शूटिंग की है. एक्टर ने आईएएनएस से बातचीत में खुद बताया कि इन लोकेशंस तक पहुंचना बहुत मुश्किल था, क्योंकि कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था. फिल्म में हिमालय के शानदार और भव्य नज़ारे भी देखने को मिलते हैं, जो कहानी को और अधिक दमदार और रोमांचक बना देते हैं.

Photo: Pixabay

Advertisement
Nepal landscapes
  • 4/5

3. नेपाल का दिल छूने वाला नज़ारा

'मिराई' की टीम ने नेपाल की दिलकश लोकेशंस पर भी कई सीन्स शूट किए हैं. नेपाल अपने की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक झलक फ़िल्म में दिखाई देती है. यहां के दृश्य कहानी में एक शांत और आध्यात्मिक टच देते हैं, जो एक्शन के साथ मिलकर एक बेहतरीन बैलेंस बनाते हैं.

Photo: Pixabay

Mirai fast-paced scene from Bangkok
  • 5/5

4. बैंकॉक की आधुनिक गलियां

एडवेंचर और एक्शन के लिए फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग बैंकॉक में भी की गई है. बैंकॉक जो अपनी जीवंत स्ट्रीट लाइफ, भव्य मंदिरों, स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड, हलचल भरे बाज़ारों और रोमांचक नाइटलाइफ़ के लिए जाना जाता है. फिल्म में इस आधुनिक शहर का माहौल कहानी को नया ट्विस्ट देता है. यहां के फास्ट-पेस्ड सीन्स हिमालय और गुफाओं की शांति के बिल्कुल उलट हैं, जो कहानी में विविधता लाते हैं.

Photo: Pixabay

Advertisement
Advertisement