scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

गुलमर्ग में हो रही है बर्फबारी, सस्ते में स्वर्ग देखने के लिए ऐसे बनाएं ट्रैवल प्लान

Gulmarg, Snowfall
  • 1/6

जम्मू-कश्मीर में सर्दियों की पहली बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चादर में लपेट दिया है. गुलमर्ग, बारामूला, गांदरबल और कुपवाड़ा की वादियां बर्फ से चमक उठी हैं और श्रीनगर का तापमान 6 डिग्री तक लुढ़क गया है. हर तरफ बर्फ, ठंडी हवा और गर्म कहवा की खुशबू... यानी सर्दियों का असली जन्नत गुलमर्ग बन चुका है.

अगर आप सोचते हैं कि यहां घूमना बहुत महंगा पड़ता है, तो जरा रुकिए, क्योंकि दिल्ली से गुलमर्ग की यह बर्फीली यात्रा आप सिर्फ 10,000 रुपये में कर सकते हैं. सही प्लानिंग और बजट ट्रैवल के साथ यह सफर न सिर्फ यादगार बनेगा, बल्कि जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं कैसे 10,000 रुपये में आप भी देख सकते हैं गुलमर्ग की बर्फ से ढकी वादियां.

Photo: ITG
 

 Winter Trip
  • 2/6

घूमने का सही समय

बर्फबारी के कारण गुलमर्ग की सुंदरता कई गुना बढ़ गई है. सफेद चादर से ढके पेड़ और पहाड़ किसी जन्नत से कम नहीं लगते. तापमान गिरने से मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है. अगर आप बर्फीले नजारों और कड़ाके की ठंड का मजा लेना चाहते हैं, तो देर न करें. कश्मीर में इन दिनों शुरू हुई बर्फबारी का मतलब है कि आपके पास स्कीइंग और स्नो ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों के लिए पर्याप्त बर्फ मिलेगी.

Photo: Unsplash
 

First snowfall in Gulmarg
  • 3/6

सफर का किफायती तरीका

दिल्ली से गुलमर्ग की दूरी करीब 840 किलोमीटर है. यहां तक पहुंचने का सबसे सस्ता और आसान तरीका है ट्रेन. नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधी ट्रेन है. यह सफर करीब 13 घंटे का है और टिकट 1,500 से 3,000 रुपये तक होता है. श्रीनगर पहुंचने के बाद, आप गुलमर्ग के लिए साझा टैक्सी ले सकते हैं, जिसका किराया 150 से 200 रुपये तक है. यह टैक्सी करीब 2 घंटे में आपको बर्फ से ढकी गुलमर्ग की खूबसूरत वादियों तक पहुंचा देती है.

Photo: ITG

Advertisement
True Gulmarg feeling
  • 4/6

सड़क मार्ग और बस का विकल्प

अगर आप ट्रेन की जगह बस पसंद करते हैं, तो आप दिल्ली से श्रीनगर के लिए बस सेवा का विकल्प चुन सकते हैं, जिसका किराया लगभग 1800 से 3000 रुपये तक हो सकता है. रोमांच पसंद करने वाले लोग लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए NH44 के रास्ते अपनी गाड़ी से भी जा सकते हैं. इस रोड ट्रिप में लगभग 18 से 20 घंटे लगते हैं, लेकिन यह एक अविस्मरणीय अनुभव देता है. वहीं श्रीनगर देश के दूसरे राज्यों से भी सड़क मार्ग से सही तरीके से जुड़ा हुआ है. 

Photo: Unsplash

 

kashmir winter special
  • 5/6

रहने और खाने का बजट प्लान

बजट में यात्रा करने के लिए, आपको ठहरने और खाने में समझदारी दिखानी होगी. इसके लिए बजट श्रेणी में, आप 2,500 रुपये प्रति रात के हिसाब से होटल चुन सकते हैं. वैसे आपको यहां होम स्टे भी मिल जाएंगे, जिसके लिए आपको एक हजार देने होंगे. इसके अलावा बजट में खाने के लिए आप 500 से 800 रुपये में प्रति व्यक्ति प्रति दिन का खर्च मान सकते हैं. 

Photo: Unsplash

 Winter Trip
  • 6/6

सफल ट्रिप के लिए जरूरी टिप्स

बर्फबारी के कारण तापमान काफी नीचे चला गया है, इसलिए ऊनी और थर्मल कपड़े जरूर रखें. इसके अलावा पीक सीजन शुरू होने से पहले ही ट्रेन और होटल की बुकिंग कर लें, इससे आपको बेहतर डील मिल सकती है. ध्यान देने की बात यह है कि गुलमर्ग में निजी टैक्सी के बजाय शेयर टैक्सी का इस्तेमाल करें, यह पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका है.

Photo: ITG

Advertisement
Advertisement