scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

कुत्तों की पूजा, बंदरों की दावत... इन देशों में मनाए जाते हैं अनोखे एनिमल फेस्टिवल

Pushkar Camel Fair
  • 1/6

हम अक्सर सोचते हैं कि फेस्टिवल केवल इंसानों की मस्ती, संगीत और डांस का नाम है, लेकिन दुनिया में कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां जश्न का असली नियम इंसान नहीं, बल्कि पुरानी परंपराएं तय करती हैं और शो के हीरो होते हैं जानवर. ये उत्सव सिर्फ पशु-प्रेम दिखाने के लिए नहीं हैं, बल्कि ये सदियों पुराने रीति-रिवाजों, आस्था और ग्रामीण जीवन से जुड़े हैं. आइए, जानते हैं दुनिया के 5 ऐसे ही अनोखे फेस्टिवल के बारे में

Photo: Unsplash
 

Pushkar Camel Fair
  • 2/6

1. पुष्कर ऊंट मेला, भारत

राजस्थान के पुष्कर शहर में हर साल लगने वाला मेला भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे बड़े ऊंट और पशु मेलों में गिना जाता है. यह सिर्फ व्यापार का नहीं, बल्कि संस्कृति का उत्सव है. यहां ऊंटों की रेस, सजावट प्रतियोगिता, लोक संगीत और नृत्य के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान भी होते हैं. यही वजह है कि लगभग दो लाख लोग हर साल इस मेले को देखने आते हैं. जो कि राजस्थान की परंपरा, रंग और लोक संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन है.

Photo: Unsplash

Animal Welfare
  • 3/6

2. वूफस्टॉक, कनाडा

कनाडा में कुत्तों के लिए मनाया जाने वाला यह वार्षिक उत्सव बेहद खास है. हजारों लोग अपने पालतू कुत्तों के साथ यहां आते हैं, जहां "डॉग हाई टी", फैशन शो, और परेड जैसे मजेदार आयोजन होते हैं. यह उत्सव इंसानों और कुत्तों के रिश्ते को और मजबूत करता है, साथ ही पशु कल्याण को भी बढ़ावा देता है.

Photo: Unsplash

Advertisement
Pamplona Bull Run
  • 4/6

3. पैम्प्लोना बुल रन, स्पेन

स्पेन के इस रोमांचक त्योहार में हर जुलाई में बैलों को खुला छोड़ दिया जाता है और लोग उनके आगे दौड़ते हैं. यह आयोजन देखने में जितना रोमांचक है, उतना ही खतरनाक भी. हालांकि इसे लेकर मतभेद हैं, लेकिन यह स्पेनिश परंपरा का हिस्सा बन चुका है. 

Photo: Unsplash
 

Monkey Buffet Festival
  • 5/6

4. लोपबुरी मंकी बुफे फेस्टिवल, थाईलैंड

थाईलैंड के लोपबुरी शहर में हर साल एक अनोखा और रंगीन उत्सव मनाया जाता है, जहां बंदरों के लिए एक शानदार भोज (बुफे) सजाया जाता है. स्थानीय लोग इन बंदरों को सौभाग्य और समृद्धि लाने वाला मानते हैं. इस दिन, सैकड़ों किलो ताजे फल, सब्जियां और मिठाइयां बंदरों को परोसी जाती हैं. इतना ही नहीं पूरा शहर इस दिन अपने बंदर मेहमानों के सत्कार में लग जाता है.

Photo: Unsplash

Kukur Tihar
  • 6/6

5. कुकुर तिहार महोत्सव, नेपाल

नेपाल में 'तिहाड़' (दीपावली) पर्व के दौरान, 'कुकुर तिहार' महोत्सव मनाया जाता है, जो पूरी तरह से कुत्तों को समर्पित है. इस दिन कुत्तों को भगवान के दूत के रूप में पूजा जाता है. लोग उन्हें फूलों की माला पहनाते हैं, माथे पर तिलक लगाते हैं और उन्हें प्यार से स्वादिष्ट पकवान खिलाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे मृत्यु के देवता यम प्रसन्न होते हैं. यह त्योहार इंसानों और कुत्तों के बीच के गहरे प्रेम, भरोसे और सम्मान के रिश्ते का एक सुंदर और हार्दिक प्रतीक है.

Photo: Unsplash

Advertisement
Advertisement