scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

रोमांस और रोमांच से भरपूर! फ्रांस के वो सीक्रेट डेस्टिनेशन जो आपका दिल जीत लेंगे

 Historic places
  • 1/6

फ्रांस का नाम सुनते ही दिमाग में पेरिस और एफिल टॉवर की तस्वीर आती है, लेकिन यह देश सिर्फ रोमांटिक गलियों तक ही सीमित नहीं है. यहां की कुछ खास जगहें पेरिस की तरह खूबसूरत और यादगार हैं. यहां ऐसे कई सीक्रेट डेस्टिनेशंस हैं, जहां इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है.

Photo: Pixabay

France Beyond Paris
  • 2/6

1. पेरिस

पेरिस, दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक, अपने एफिल टॉवर, लूवर और सैक्रे-कूर जैसे आकर्षणों से साल भर पर्यटकों को खींचता है. यह शहर खाने, शॉपिंग और संस्कृति के शौकीनों के लिए स्वर्ग है. हालांकि, यहां भीड़भाड़ रहती है, इसलिए अगर आप कम बजट में घूमना चाहते हैं, तो सर्दियों या शुरुआती वसंत में जाएं.

Photo: Pixabay
 

Secret French Destinations
  • 3/6

2. वर्साय 

पेरिस से कुछ ही मिनटों की दूरी पर वर्साय का भव्य महल है. यहां के 'हॉल ऑफ मिरर्स' में आप शाही जीवन की झलक देख सकते हैं. इसके अलावा महल के शानदार बगीचों में टहलते हुए आप इतिहास के पन्नों को महसूस करेंगे. यह जगह आपको राजा-महाराजाओं की कहानियों और रहस्यों से रूबरू कराती है.

Photo: Pixabay

Advertisement
Hidden Gems of France
  • 4/6

3. बोर्डो 

अगर आप वाइन लवर हैं, तो बोर्डो आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहां आप अंगूर के बागानों में घूम सकते हैं और दुनिया की बेहतरीन वाइन का स्वाद ले सकते हैं. इसके अलावा बोर्डो की पहाड़ियों और हरे-भरे नजारों में खो जाना एक अलग ही मजा है.

Photo: Pixabay
 

 French Alps
  • 5/6

4. फ्रेंच आल्प्स 

अगर आप शहर की भीड़ से दूर प्रकृति के बीच सुकून चाहते हैं, तो फ्रेंच आल्प्स घूमने जाएं. यहां यूरोप के बेहतरीन स्की ढलान हैं, जहां आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का मजा ले सकते हैं. इतना ही नहीं यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता से आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.

Photo: Pixabay
 

 Loire Valley
  • 6/6

5. लॉयर घाटी 

महलों को पसंद करने वालों के लिए लॉयर घाटी किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां आपको एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक महल देखने को मिलेंगे. चैटो डी चैंबोर्ड और चैट्यू डी शेनोन्सेउ जैसे महलों की भव्यता और स्थापत्य कला आपका दिल जीत लेगी. यह जगह आपको एक ऐतिहासिक यात्रा पर ले जाती है, जहां हर कोने में इतिहास बसता है.

Photo: Pixabay
 

Advertisement
Advertisement