scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

भारत में पितृपक्ष, चीन से लेकर जापान तक...ये देश भी करते हैं पितरों को सम्मान

Famous Places For Shradh
  • 1/5

हर साल पितृपक्ष के दौरान हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह परंपरा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में भी मनाई जाती है? इन देशों में पितरों को सम्मान देने का तरीका बेहद खास और दिलचस्प है. आइए जानते हैं कि भारत की तरह ही ये देश भी अपने पितरों को कैसे याद करते हैं.

Photo: AI

Pitru Paksha 2025
  • 2/5

1. जर्मनी

जर्मनी में हर साल 1 नवंबर को 'ऑल सेंट्स डे' मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पितरों को याद करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. ऐसा बताया जाता है कि परंपरा के अनुसार लोग कब्रिस्तान जाकर मोमबत्तियां जलाते हैं और भोजन से पहले दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

Photo:AI

Pind Daan Places
  • 3/5

2. चीन

चीन में ‘छींग मिंग’ त्योहार हर साल 4 या 5 अप्रैल को मनाया जाता है. इस मौके पर लोग अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनकी कब्रों को साफ करते हैं और श्रद्धा से पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन ठंडा भोजन पितरों को अर्पित करना शुभ माना जाता है, इसलिए परिवार के लोग खुद भी ठंडा खाना खाते हैं.

Photo: Pixabay
 

Advertisement
Celebrate shraddh
  • 4/5

3. जापान

जापानी कैलेंडर के अनुसार अगस्त के आखिरी 15 दिनों में ‘बॉन फेस्टिवल’मनाया जाता है. इस दौरान लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और फूल चढ़ाते हैं.  इतना ही नहीं घरों में दीप जलाकर रोशनी की जाती है. इसके अलावा त्योहार के मौके पर नाच-गाना होता है, पकवान बनाए जाते हैं और पूर्वजों की आत्माओं को विदा करने के लिए उनके नाम के दीये नदी में प्रवाहित किए जाते हैं.

Photo: Pixabay

Tripindi Shraddh
  • 5/5

4. अन्य एशियाई देश

सिंगापुर, थाईलैंड, श्रीलंका और वियतनाम जैसे कई एशियाई देशों में बौद्ध और टोइस्टि धर्म से जुड़ी परंपराओं के तहत पितरों को सम्मान दिया जाता है. इन देशों में भी पितरों की आत्मा की शांति के लिए त्यौहार मनाए जाते हैं, जिनमें लालटेन जलाना और विशेष पूजा करना शामिल है.

Photo: AI

Advertisement
Advertisement