घूमना-फिरना हम सभी को पसंद है, लेकिन दुनिया में कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां जाना जान जोखिम में डालने जैसा है. इन जगहों पर चल रहे युद्ध, हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के कारण सरकारें भी अपने नागरिकों को यहां न जाने की सलाह देती हैं. ये शहर कभी खूबसूरत और ऐतिहासिक हुआ करते थे, लेकिन अब इनकी सूरत बदल चुकी है.
Photo: Pixabay
दक्षिण सूडान 2013 से लगातार गृहयुद्ध की आग में झुलस रहा है. इसकी राजधानी जुबा सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में गिनी जाती है. यहां आए दिन सशस्त्र संघर्ष और हिंसा भड़क उठती है. इसी कारण विदेशी नागरिकों को यहां जाने से मना किया जाता है और जो मौजूद हैं, उन्हें जल्द से जल्द शहर छोड़ने की सलाह दी जाती है.
Photo: Pixabay
कभी काबुल अपने खूबसूरत बाजारों और बगीचों के लिए मशहूर था, लेकिन आज यह दुनिया की सबसे खतरनाक राजधानियों में गिना जाता है. यहां बम धमाकों, हमलों और अपहरण का खतरा हमेशा बना रहता है, खासकर पश्चिमी देशों से आने वाले यात्रियों के लिए.
Photo: Pixabay
अलेप्पो कभी सीरिया का सबसे बड़ा शहर और कला-संस्कृति का केंद्र हुआ करता था. लेकिन 2011 में शुरू हुए गृहयुद्ध ने इस ऐतिहासिक नगरी को खंडहर में बदल दिया. आज कुछ लोग लौट तो रहे हैं, मगर यह जगह अब भी विदेशियों के लिए सुरक्षित नहीं मानी जाती.
Photo: Pixabay
यमन की राजधानी सना लंबे समय से राजनीतिक अस्थिरता की गिरफ्त में है. 2015 के बम धमाकों ने यहां के कई विश्व धरोहर स्थलों को गंभीर नुकसान पहुंचाया. आतंकवाद और अपहरण का खतरा इतना ज्यादा है कि यात्रियों को इस शहर की यात्रा करने से सख्त मना किया जाता है.
photo: Pixabay
कांगो का राजनीतिक इतिहास लगातार संघर्षों से जुड़ा रहा है. इसकी विशाल राजधानी किंशासा आज भी अस्थिरता की चपेट में है. हालात इतने बिगड़े हैं कि अब यहां के कुछ इलाकों में गोरिल्ला सफारी भी सुरक्षित नहीं रही, जबकि कभी यही वजह थी कि यात्री यहां खिंचे चले आते थे.
Photo: facebook.com/ @NathanKing