scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

ताजमहल से लेकर रेगिस्तान तक...ये 5 शहर हैं टूरिस्टों के 'ड्रीम डेस्टिनेशन'

Top Tourist Destinations in India
  • 1/6

27 सितंबर को पूरी दुनिया विश्व पर्यटन दिवस 2025 मना रही है. इस साल का मुख्य समारोह मलेशिया के ऐतिहासिक शहर मेलाका में हो रहा है. इसका थीम है 'पर्यटन और सतत परिवर्तन', जिसका सीधा मतलब है कि अब यात्रा सिर्फ मौज-मस्ती नहीं, बल्कि पर्यावरण और समाज दोनों के लिए ज़िम्मेदार होनी चाहिए, इस मौके पर अगर भारत की बात करें तो यहां कई शहर ऐसे हैं जो न केवल भारतीयों बल्कि विदेशियों की भी पहली पसंद बने हुए हैं. 

Photo: incredibleindia.gov.in
 

As it homes the world’s most beautiful monument
  • 2/6

1. आगरा, उत्तर प्रदेश

आगरा इस लिस्ट में सबसे ऊपर है और इसकी वजह है दुनिया का सबसे खूबसूरत स्मारक ताजमहल. दुनिया के सात अजूबों में शामिल इस सफेद संगमरमर की इमारत का सूर्यास्त और सूर्योदय दृश्य देखना एक अविस्मरणीय अनुभव है. ताजमहल के अलावा, आप आगरा किला और फतेहपुर सीकरी जैसे मुगलकालीन स्थलों को भी यहां देख सकते हैं.

Photo: Pixabay

 

One of the historic spots in India
  • 3/6

2. दिल्ली

भारत की राजधानी दिल्ली हमेशा से पर्यटकों का पहला पड़ाव रहा है. यहां इंडिया गेट, लाल किला और कुतुब मीनार जैसे ऐतिहासिक स्मारक हैं, साथ ही चांदनी चौक जैसे जीवंत बाज़ार और लोटस टेंपल जैसे आधुनिक मंदिर भी हैं. दिल्ली आपको भारतीय संस्कृति और इतिहास की गहराई से परिचित कराती है.

Photo: incredibleindia.gov.in
 

Advertisement
Number of cities in Rajasthan
  • 4/6

3. जयपुर और उदयपुर, राजस्थान

जो यात्री भारत के शाही और पारंपरिक स्वरूप को देखना चाहते हैं, उनके लिए जयपुर और उदयपुर का दौरा ज़रूरी है. जयपुर, जिसे 'पिंक सिटी' भी कहते हैं, जहां हवा महल, जल महल और भव्य किले मौजूद हैं. वहीं, उदयपुर को 'झीलों का शहर' कहते हैं, जहां पिछोला झील और सिटी पैलेस की सुंदरता मन मोह लेती है. इसके अलावा यहां कई पुराने महल अब हेरिटेज होटलों में बदल चुके हैं, जो शाही अनुभव देते हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in

Varanasi is the spiritual capital of the country
  • 5/6

4. वाराणसी, उत्तर प्रदेश

भारत की आध्यात्मिक राजधानी कही जाने वाली वाराणसी आज भी अपनी गंगा आरती और प्राचीन परंपराओं के लिए मशहूर है. यहां के घाट, मंदिर और संकरी गलियां हर पर्यटक को आध्यात्मिक शांति का अनुभव कराती हैं. इतना ही नहीं इसे काशी विश्वनाथ मंदिर और सारनाथ जैसे स्थल वाराणसी को और भी खास बना देते हैं.

Photo: incredibleindia.gov.in
 

 Famous Thar Desert
  • 6/6

5. जैसलमेर, राजस्थान 

अगर आप 'अरेबियन नाइट्स' जैसी छुट्टियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो जैसलमेर की यात्रा करें. थार रेगिस्तान से घिरा यह शहर अपने स्वर्ण किले के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा सर्दियों में यहां ऊंट सफारी, कैंपिंग, और रेगिस्तानी डिनर जैसी गतिविधियों का मज़ा लिया जा सकता है. जैसलमेर आपको भारत के बीते हुए विलासितापूर्ण युग की याद दिलाता है.

Photo: incredibleindia.gov.in
 

Advertisement
Advertisement