scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दुर्गा पूजा, पंडालों में दिख रहा ग्रीक-भारतीय कला का संगम

Noida Durga Puja celebrations
  • 1/6

अगर आप इस साल नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सबसे खास और आकर्षक दुर्गा पूजा पंडालों की भव्यता देखना चाहते हैं, तो इन पांच जगहों पर जाना न भूलें. ये पंडाल न सिर्फ़ धार्मिक आस्था के केंद्र होते हैं, बल्कि अपनी शानदार थीम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी मशहूर हैं.

Photo: Pexels
 

Must famous durga puja pandals in noida
  • 2/6

1. नवोदय पूजा समिति, सेक्टर 55, नोएडा

नोएडा के सेक्टर 55 में स्थापित यह पंडाल अपनी जीवंत परंपराओं के लिए जाना जाता है. नवोदय पूजा समिति हर साल इसका आयोजन करती है, जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ कई स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया जा सकता है. यह पंडाल देवी का आशीर्वाद पाने और उत्सव के माहौल में डूब जाने के लिए एक बेहतरीन जगह है.

Photo: Pexels
 

 Famous durga puja pandal
  • 3/6

2. सनशाइन हेलिओस, सेक्टर 78

इस पंडाल में उत्सव का रंग सबसे अलग नजर आता है. यह पंडाल अपनी सुंदर सजावट, मनमोहक संगीत और ढेर सारी गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां की खास बात यह है कि यहां के रहने वाले लोग मिलकर देवी दुर्गा का स्वागत करते हैं और हर साल एक शानदार उत्सव का आयोजन करते हैं. परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह बेहतरीन जगह है.

Photo: Pixabay
 

Advertisement
Durga Puja Noida
  • 4/6

3. जलवायु विहार समिति, सेक्टर 25

नोएडा की सबसे पुरानी समितियों में से एक, जेवीएसकेएस इस साल अपनी 33वीं वर्षगांठ मना रही है. यहां पांच दिनों तक पूजा-अर्चना के साथ नाटक, नृत्य और गीत-संगीत की धूम रहती है. खास बात यह है कि यहां पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियों से पंडाल सजाया जाता है और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए संगीत, नृत्य और नाटक का आयोजन भी करती है.

Photo: Pixabay
 

 Noida Durga Puja celebrations
  • 5/6

4. नोएडा कालीबाड़ी, सेक्टर 26, नोएडा

नोएडा दुर्गा पूजा समिति द्वारा यहां 43वां दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जा रहा है. 2 अक्टूबर तक पर्यटक कालीबाड़ी परिसर में दर्शन के लिए आ सकते हैं. इसके अलावा यह पंडाल अपनी पारंपरिक बंगाली पूजा पद्धति और सांस्कृतिक माहौल के लिए खास पहचान रखता है.

Photo: Pixabay

Durga Puja festival 2025 Noida
  • 6/6

5. बालाका बंगाली संघ, सेक्टर 61

यह पंडाल अपनी भव्यता और अनोखी थीम के लिए जाना जाता है. इस बार यहां मैड्रिड स्थित पैलेसियो डी सिबेलेस की तर्ज पर संरचना बनाई गई है. इसके अलावा देवी की प्रतिमा ग्रीक शैली में तैयार की गई है, जो भारतीय परंपरा और यूरोपीय कला का अद्भुत संगम पेश करती है.

Photo: Pixabay
 

Advertisement
Advertisement