scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

पानी पर तैरता पार्क, सबसे ज्यादा बारिश वाला गांव... भारत के नाम हैं ये 5 रिकॉर्ड

Golden Temple
  • 1/7

अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं और हमेशा अविश्वसनीय और अनोखी जगहों की तलाश में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारत सिर्फ प्राचीन स्मारकों की भूमि नहीं है, बल्कि यह कुछ ऐसे असाधारण प्राकृतिक और मानव निर्मित अजूबों से भरा पड़ा है, जिन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं. दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा को देखने से लेकर, एक ऐसे राष्ट्रीय उद्यान तक जाने का मौका, जो सचमुच पानी पर तैरता है. भारत हर रोमांच-प्रेमी के लिए कुछ न कुछ ख़ास रखता है. आइए जानते हैं, भारत द्वारा बनाए गए 6 ऐसे अविश्वसनीय वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, जो आपको अपना अगला टूर प्लान करने के लिए मजबूर कर देंगे.

Photo: Pixabay
 

Statue of Unity
  • 2/7

1. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गुजरात

गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर बनी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. इसकी ऊंचाई 182 मीटर है, जो अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी कहीं ज्यादा है. यह प्रतिमा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है. 2018 में बनी यह मूर्ति आज भारत की पहचान बन चुकी है. यही वजह है कि हर साल लाखों पर्यटक इसे देखने आते हैं. जो कि साबित करता है कि आधुनिक भारतीय इंजीनियरिंग की क्षमता कितनी अद्भुत है.

Photo: PTI
 

 Keibul Lamjao National Park
  • 3/7

2. केइबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान, मणिपुर

मणिपुर में लोकटक झील के बीचों-बीच स्थित केइबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान प्रकृति का एक अद्भुत चमत्कार है. यह दुनिया का एकमात्र ऐसा राष्ट्रीय उद्यान है जो पानी पर तैरता है. दरअसल इस पार्क में वनस्पति, मिट्टी और जैविक पदार्थों के घने ढेर होते हैं, जो गोल आकृति में पानी की सतह पर तैरते रहते हैं. स्थानीय लोग इन्हें 'फुमदी' कहते हैं. यह फुमदी ही इस पार्क का आधार बनती है, जिस पर पेड़-पौधे और जानवर रहते हैं. यह पार्क विशेष रूप से संगाई हिरण का अंतिम प्राकृतिक निवास स्थान है, जिसे 'नाचता हुआ हिरण' भी कहा जाता है.

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
The wettest place on Earth
  • 4/7

3. मौसिनराम, मेघालय

मेघालय का छोटा सा खूबसूरत गांव मौसिनराम पृथ्वी पर सबसे ज्यादा बारिश वाला स्थान होने का रिकॉर्ड रखता है. यहां हर साल लगभग 10,000 मिमी बारिश होती है. यह दुनिया का सबसे ज्यादा बारिश वाला बसा हुआ स्थान है, जहां बारिश मुश्किल से ही रुकती है. स्थानीय लोग लगातार बारिश की आवाज को कम करने के लिए खास घास से ढकी हुई छतों का इस्तेमाल करते हैं, जो यहां की जीवनशैली का एक अनूठा हिस्सा है.

Photo: Pexels- प्रतीकात्मक तस्वीर

The world's largest river island
  • 5/7

4. माजुली, असम

असम में ब्रह्मपुत्र नदी द्वारा निर्मित माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है. इसका विशाल क्षेत्र न केवल भौगोलिक रूप से अद्भुत है, बल्कि यह अपनी पारंपरिक संस्कृति, रंग-बिरंगे मठों (सत्रों) और सादगी भरे गांवों के कारण भी खास है. 

Photo: Pixabay
 

Among the highest paragliding sites globally
  • 6/7

5. बीर बिलिंग, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में स्थित बीर बिलिंग को भारत की साहसिक राजधानी कहा जाता है. लगभग 2,400 मीटर की ऊंचाई के साथ, यह दुनिया के सबसे ऊंचे और बेहतरीन पैराग्लाइडिंग स्थलों में से एक है. इस गांव ने पैराग्लाइडिंग विश्व कप सहित कई वैश्विक उड़ान प्रतियोगिताओं की सफलतापूर्वक मेजबानी भी की है. क्योंकि यहां से पूरी घाटी का दृश्य बेहद खूबसूरत और रोमांचक होता है.

Photo: incredibleindia.gov.in

World's largest Langar
  • 7/7

6. स्वर्ण मंदिर लंगर, पंजाब

अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर का लंगर दुनिया की सबसे बड़ी मुफ्त रसोई है, जहां हर दिन 1 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया जाता है. यह विशाल कार्य हजारों स्वयंसेवकों की मदद से संभव होता है, जो रोजाना मिलकर बड़ी मात्रा में रोटी, दाल, सब्ज़ी और हलवा तैयार करते हैं। यह लंगर सामुदायिक सद्भाव और निःस्वार्थ सेवा की भावना का एक उदाहरण है.

Photo: Pixabay

Advertisement
Advertisement