scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

जेब खाली किए बिना विदेश की सैर! भारत के कई शहरों से भी सस्ता इन देशों में घूमना

International travel on a budget
  • 1/6

विदेश घूमने का ख्याल आते ही अक्सर दिमाग में भारी-भरकम खर्च और बैंक बैलेंस की चिंता होने लगती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर योजना सही हो और डेस्टिनेशन का चुनाव समझदारी से किया जाए, तो अंतरराष्ट्रीय ट्रिप भी आपके घरेलू ट्रिप जितनी ही सस्ती हो सकती है. साल 2026 भारतीय यात्रियों के लिए खास है क्योंकि कई देशों ने न सिर्फ वीजा नियमों को आसान किया है, बल्कि वहां की फ्लाइट्स और रहने का खर्च भी आपके बजट में फिट बैठता है. तो चलिए जानते हैं, उन 5 देशों के बारे में जहां आप साल 2026 में बेहद कम खर्च में एक शानदार विदेशी छुट्टी का आनंद ले सकते हैं.

Photo: Pixabay
 

Thailand Visa Free 2026
  • 2/6

1. थाईलैंड

बजट यात्रियों का स्वर्ग थाईलैंड आज भी भारतीयों के लिए सबसे पसंदीदा और सस्ता विकल्प बना हुआ है. साल 2026 में भी भारतीय नागरिक 60 दिनों तक वीजा-मुक्त (Visa-Free) प्रवेश का लाभ उठा सकते हैं. फुकेत और बैंकॉक जैसी जगहों के लिए फ्लाइट्स की कीमतों में गिरावट आई है. इतना ही नहीं यहां का स्ट्रीट फूड न केवल स्वादिष्ट है बल्कि काफी सस्ता भी है. आप कम बजट में लग्जरी रिसॉर्ट्स का अनुभव यहां ले सकते हैं.

Photo: Pexels
 

 Vietnam Budget Trip
  • 3/6

2. वियतनाम

बढ़ता हुआ नया पसंदीदा अगर आप प्राकृतिक सुंदरता और सस्ती लाइफस्टाइल की तलाश में हैं, तो वियतनाम से बेहतर कुछ नहीं. यहां होटल और खाने का खर्च भारत के कई बड़े शहरों से भी कम है. हनोई की ऐतिहासिक गलियां  या हा लॉन्ग बे के खूबसूरत नजारे, आप ₹200 से कम में भी यहां पेट भर खाना खा सकते हैं. भारतीयों के लिए ई-वीजा की प्रक्रिया ने इसे और भी आसान बना दिया है.

Photo: Pexels

Advertisement
Nepal International Travel
  • 4/6

3. नेपाल

पड़ोस की सबसे किफायती सैर नेपाल भारतीयों के लिए सबसे सस्ता अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन है. यहां जाने के लिए आपको न तो वीजा चाहिए और न ही पासपोर्ट की जरूरत है. (आईडी कार्ड काफी है). काठमांडू की संस्कृति और पोखरा के एडवेंचर के साथ-साथ यहां रहना और खाना आपकी जेब पर बिल्कुल भारी नहीं पड़ता. आप हवाई मार्ग के अलावा सड़क मार्ग से भी यहां बेहद कम खर्च में पहुंच सकते हैं.

Photo: Pexels
 

Sri Lanka Affordable Holidays
  • 5/6

4. श्रीलंका

समुद्र और सुकून का संगम श्रीलंका तेजी से पर्यटकों को वापस आकर्षित कर रहा है और यहा के दाम फिलहाल बहुत प्रतिस्पर्धी हैं. भारत से छोटी दूरी की उड़ानें होने के कारण फ्लाइट का खर्च कम रहता है. खास बात यह है कि यहां के गेस्टहाउस और होटल हर बजट के यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं. कैंडी के चाय के बागान और बेंटोटा के समुद्र तट कम बजट में एक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय छुट्टी की गारंटी देते हैं.

Photo: Pexels
 

Indonesia budget guide
  • 6/6

5. इंडोनेशिया 

बजट में लग्जरी इंडोनेशिया उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो बजट में लग्जरी चाहते हैं. यहां पहुंचने के बाद स्थानीय खर्च, जैसे कि स्कूटर किराए पर लेना या स्थानीय 'वारुंग' (Warungs) में खाना, काफी किफायती होता है. इतना ही नहीं यहां समुद्र तटों से लेकर आध्यात्मिक मंदिरों तक, सब कुछ एक ऐसी कीमत पर उपलब्ध है जो आपकी जेब को सुकून देगी.

Photo: Pexels
 

Advertisement
Advertisement