प्रयागराज में संगम की रेती पर बसा माघ मेला सिर्फ आस्था और भक्ति का केंद्र ही नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के लिए भी बहुत खास है जो मेले की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं. यहां हर तरफ आध्यात्म और संस्कृति के इतने रंग देखने को मिलते हैं कि हर नजारा एक सुंदर तस्वीर जैसा लगता है. अगर आप भी इस बार माघ मेले में जा रहे हैं और बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए सही लोकेशन तलाश रहे हैं, तो ये 5 जगहें आपके लिए सबसे बेस्ट साबित होंगी.
Photo: PTI
1. संगम किनारे सूर्योदय और सूर्यास्त का जादू
गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम इस मेले की असली जान है. सुबह के समय जब सूरज की पहली किरण पानी पर पड़ती है, तो पूरा नजारा सुनहरी चमक से भर जाता है. वहीं शाम के वक्त जब श्रद्धालु श्रद्धा के साथ डुबकी लगाते हैं, तो वह माहौल तस्वीरों में बहुत ही शांत और सुंदर दिखता है. अगर आप एक परफेक्ट लैंडस्केप शॉट चाहते हैं, तो यहां का सूर्योदय मिस न करें.
Photo: PTI
2. अखाड़ों का शाही अंदाज और साधुओं का संगम
मेले में नागा साधुओं और महामंडलेश्वरों का शाही स्नान सबसे जीवंत अनुभव होता है. संतों का अनोखा रूप, भभूत से रंगा शरीर और उनके पारंपरिक अनुष्ठान फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन मौका देते हैं. इन तस्वीरों में मेले की असली ऊर्जा और आध्यात्म की गहराई साफ झलकती है, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती हैं.
Photo: PTI
3. रेत पर बसी खूबसूरत 'तम्बू नगरी'
संगम तट पर दूर-दूर तक फैला तम्बुओं का शहर अपने आप में एक अलग दुनिया है. रंग-बिरंगे टेंट और वहां पूरे एक महीने तक रहने वाले कल्पवासियों का सादा जीवन कैमरे के लिए एक अनोखा सांस्कृतिक फ्रेम तैयार करता है. यहां की गलियों में घूमते हुए आप भारत की पुरानी और गहरी जड़ों को तस्वीरों में उतार सकते हैं.
Photo: PTI
4. गंगा आरती की दिव्य रोशनी
शाम ढलते ही जब संगम के घाट दीयों की रोशनी से जगमगा उठते हैं, तो वह नजारा किसी सपने जैसा लगता है. जलते हुए दीये, शंख की आवाज और भक्तों की भीड़ एक ऐसा जादुई माहौल बनाती है, जो तस्वीरों में बहुत ही भव्य और सुकून देने वाला आता है. यहां की लाइटिंग आपकी फोटो को एक 'प्रोफेशनल' लुक देती है.
Photo: Pexels
5. शिवालय पार्क की वास्तुकला
अगर आप भीड़भाड़ से हटकर कुछ शांत और कलात्मक तस्वीरें खींचना चाहते हैं, तो शिवालय पार्क जरूर जाएं. यहां 12 ज्योतिर्लिंगों की सुंदर प्रतिकृतियां बनाई गई हैं. यहां की बेहतरीन वास्तुकला और शांतिपूर्ण माहौल पोर्ट्रेट तस्वीरों के लिए सबसे अच्छी जगह है, जहां से आप बेहद 'क्लीन' और आकर्षक शॉट्स ले सकते हैं.
Photo: ITG