scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

सांसों को चाहिए ताज़ी हवा! दिल्ली के प्रदूषण से राहत के लिए इन 5 जगहों की करें सैर

 Manali tourist attractions
  • 1/6

दिल्ली और आसपास के शहरों की हवा अब इतनी जहरीली हो चुकी है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. प्रदूषण के कारण सांस की बीमारियां, एलर्जी और लगातार सिरदर्द जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. ऐसे में, अगर आप अपने शरीर को इस गंदी हवा से तुरंत राहत देना चाहते हैं, तो पहाड़ों की साफ और ताजगी भरी हवा ही आपके लिए सबसे अच्छी दवा है.अच्छी बात यह है कि ये जगहें आपसे ज्यादा दूर नहीं हैं. हिमाचल प्रदेश में कुछ ऐसे खूबसूरत ठिकाने हैं, जहां की हवा इतनी शुद्ध है कि कुछ ही घंटों में आप खुद को हल्का और तरोताजा महसूस करने लगेंगे. ये जगहें न केवल आपके फेफड़ों को राहत देंगी, बल्कि आपके मन को भी शांति देंगी. 

Photo: incredibleindia.gov.in

 Shimla weekend getaway
  • 2/6

1. शिमला

हिमाचल प्रदेश की बात शुरू होते ही शिमला का नाम सबसे पहले आता है. यह जगह लगभग हर किसी की पसंदीदा है और दिल्ली के सबसे पास भी है. शिमला की हवा इतनी ताजी होती है कि यहां कुछ ही घंटे बिताने के बाद आप शरीर और मन दोनों में बदलाव महसूस करने लगेंगे. यही वजह है कि  प्रदूषण की थकावट यहां आकर पल भर में दूर हो जाती है. देखा जाए तो दिल्ली से शिमला की दूरी करीब 340 किलोमीटर है. 

Photo: incredibleindia.gov.in

 Manali tourist pleace
  • 3/6

2. मनाली

हिमाचल प्रदेश का मनाली वाकई स्वर्ग से कम नहीं है. यह जगह हर मौसम में बेहद खूबसूरत दिखती है और यहां की ठंडी और साफ हवा शरीर और दिमाग दोनों को गहरी राहत पहुंचाती है. इतना ही नहीं मनाली का वातावरण हमेशा ही शांत और मनमोहक रहता है. यहां आकर आप नेचर के बीच सच्चा सुकून पा सकते हैं. इसके अलावा सर्दियों में यहां बर्फबारी देखने के लिए हजारों लोग आते हैं, लेकिन यहां की हवा की शुद्धता हमेशा बनी रहती है. बात करें दिल्ली से मनाली की दूरी की तो यह लगभग 500 किलोमीटर है. 

Photo: incredibleindia.gov.in

Advertisement
Spiti Valley
  • 4/6

3. स्पीति वैली

स्पीति वैली हिमाचल की सबसे साफ-सुथरी और शांत जगहों में से एक है. अगर आप सचमुच साफ हवा चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए है. यहां की हवा इतनी ताजी और शुद्ध है कि ऐसा लगता है जैसे हर सांस आपके शरीर को एक नई ऊर्जा दे रही हो. यह जगह भीड़-भाड़ से दूर है, इसलिए यहां की हवा में किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं पहुंच पाया है. दिल्ली से स्पीति की दूरी करीब 700 किलोमीटर है. यह सफर थोड़ा लंबा जरूर है, लेकिन अगर आप ट्रैवल के सच्चे शौकीन हैं तो यह यात्रा आपके लिए एक यादगार एडवेंचर साबित होगी.

Photo: x.com/ @IndiaAesthetica
 

 Dharamshala travel tips
  • 5/6

4. धर्मशाला 

धर्मशाला हिमाचल का वह खूबसूरत हिस्सा है, जो पहाड़ों की गोद में बसा है और चारों ओर हरियाली से घिरा हुआ है. यहां की हवा में आपको ठंडक और ताजगी दोनों का अद्भुत मेल मिलेगा. यहां का मैक्लॉडगंज आकर्षण का मुख्य केंद्र है. इसके अलावा यहां आपको तिब्बती संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिलती है, क्योंकि यह दलाई लामा का निवास स्थान भी है. दिल्ली से धर्मशाला की दूरी करीब 475 किलोमीटर है. यह जगह प्रदूषण से दूर होकर आध्यात्मिक शांति पाने के लिए उत्तम है.

Photo: incredibleindia.gov.in

 Best places to visit in  Kasol
  • 6/6

5. कसोल

अगर आप ऐसी जगह तलाश रहे हैं जहां मन को मोह लेने वाले दृश्य हों, रोमांचक एडवेंचर हों और जो साल भर पर्यटकों का केंद्र बनी रहती हो, तो वह है कसोल. कसोल का नाम सुनते ही शुद्ध हवा और नदी की कल-कल ध्वनि का एहसास होता है. पार्वती घाटी और पार्वती नदी की सुंदरता यहां का मुख्य आकर्षण है. यह सिर्फ एक घूमने की जगह नहीं, बल्कि एक ऐसा अनोखा अनुभव है, जिसे आप जीवन भर याद रखेंगे. दुनिया भर से पर्यटक यहां इसी खास एहसास के लिए आते हैं. दिल्ली से कसोल की दूरी लगभग 480 किलोमीटर है. 

Photo: x.com/ @cbdhage
 

Advertisement
Advertisement