बिहार में विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्णिया के दौरे पर हैं. यहां वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पूर्णिया अपने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है. अगर आप पूर्णिया घूमने का मन बना रहे हैं, तो इन 5 खास जगहों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.
Photo: instagram.com/ @purnia_world
यह पूर्णिया का सबसे पुराना मंदिर है, जो पूरन देवी मां को समर्पित है. इन्हें उग्र काली देवी का एक रूप माना जाता है और यह शहर की देवी कहलाती हैं. यह मंदिर अपनी प्राचीन मूर्तियों और ऐतिहासिक कहानियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे त्योहार बहुत धूमधाम से मनाए जाते हैं.
Photo: Instagram/ @maapurnagiri
300 साल से भी ज्यादा पुराना यह किला पूर्णिया के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है. इसे नवाब सैफ खान ने 1722 में बनवाया था, ताकि नेपाली आक्रमण से शहर की रक्षा हो सके. भले ही आज यह खंडहर हो चुका है, लेकिन इसकी भव्य वास्तुकला आज भी पर्यटकों को आकर्षित करती है.
Photo: instagram.com/ @megh_meghnadas
पूर्णिया का माता कामाख्या मंदिर लगभग 600 साल पुराना है और विशेष धार्मिक महत्व रखता है. इतना ही नहीं यहां पूजा-अर्चना के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. यह मंदिर अपनी भव्यता और प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है.
Photo: instagram.com/ @purnia_world
पूर्णिया का यह ऐतिहासिक और पुराना पार्क शांति और सुकून का बेहतरीन ठिकाना है. यहां आप तरह-तरह के पक्षियों को देख सकते हैं और उनकी मधुर चहचहाहट सुन सकते हैं. पिकनिक या खाली समय बिताने के लिए यह अच्छी जगह है.
Photo: instagram.com/ @purnia_world
अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं या किसी मेडिकल सुविधा की जरूरत है, तो लाइन बाजार एक महत्वपूर्ण जगह है. यह एक ऐसा इलाका है, जहां लगभग सभी तरह के विशेषज्ञ डॉक्टर और अस्पताल मौजूद हैं. इसके अलावा, यहां बड़ी संख्या में दुकानें और आउटलेट भी हैं जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों की हर जरूरत को पूरा करते हैं.
Photo: facebook.com/ @Apkabihar