scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

भारत के 'डार्क स्काई' डेस्टिनेशन, जहां तारों को करीब से देखने का मिलेगा मौका

 Astrophotography spots India
  • 1/6

अगर आप शहर के प्रदूषण और भागदौड़ से दूर शांत आसमान में टिमटिमाते तारे देखना चाहते हैं, तो भारत में कई ऐसे 'डार्क स्काई' डेस्टिनेशन हैं जो आपको आकर्षित कर सकते हैं. ये जगहें अपनी कम रोशनी और साफ हवा की वजह से खगोल प्रेमियों के लिए जन्नत बन गई हैं. जहां आप खुले आसमान के नीचे तारों और ग्रहों को निहारने का अद्भुत एक्सपीरियंस ले सकते हैं.

Photo: Pixabay

Pachmarhi, Madhya Pradesh
  • 2/6

1. पचमढ़ी, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश का यह हिल स्टेशन सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच बसा है, जिसकी वजह से यहां प्रदूषण बहुत कम है. ऊंचाई पर होने के कारण यहां आसमान साफ दिखाई देता है. यहां के ऊंची चोटियों से तारों का बेहतर नज़ारा देख सकते हैं.

Photo: Pixabay

 

Darkest sky areas of India
  • 3/6

2. भुज, गुजरात

गुजरात के रेगिस्तानी इलाके में बसा भुज भारत के सबसे गहरे आकाश वाले क्षेत्रों में से एक है. यहां की कम नमी और साफ हवा की वजह से तारों को देखना आसान हो जाता है. आप यहां के रेगिस्तानी शिविरों में रुक सकते हैं और विशेषज्ञों की मदद से दूरबीन का इस्तेमाल करके खगोलीय घटनाओं को देख सकते हैं.

Photo: Pixabay

Advertisement
Mukteshwar, Uttarakhand
  • 4/6

3. मुक्तेश्वर, उत्तराखंड

उत्तराखंड की कुमाऊं पहाड़ियों में स्थित मुक्तेश्वर, अपनी स्टारस्केप्स वेधशाला के लिए मशहूर है. ऊंचाई और प्रदूषण की कमी के कारण यहां से तारों और नक्षत्रों का शानदार नज़ारा दिखता है. यह जगह सिर्फ़ तारों को देखने के लिए नहीं, बल्कि अंतरिक्ष के बारे में ज्ञान बढ़ाने के लिए भी खास है.

Photo: Pixabay

Shahapur, Maharashtra
  • 5/6

4. शाहपुर, महाराष्ट्र

यह जगह मुंबई और पुणे के करीब होने के कारण वीकेंड पर घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यहां का साफ और शांत आसमान तारों को निहारने और फोटोग्राफी के लिए बिल्कुल सही है. 

Photo: Pixabay
 

Samrad, Maharashtra
  • 6/6

5. समराद, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र की संधान घाटी के पास बसा यह गांव अपनी साफ रातों के लिए जाना जाता है. यहां नियमित रूप से तारामंडल शिविर लगते हैं, जहां आप दूरबीन से ग्रहों, तारों और उल्कापिंडों को देख सकते हैं. यहां से आकाशगंगा का साफ दिखाई देना इस जगह को और भी खास बनाता है.

Photo: Pixabay
 

Advertisement
Advertisement