scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

स्विट्जरलैंड भूल जाएंगे! इस सर्दी मिस न करें भारत के ये 5 खूबसूरत बर्फीले ठिकाने

Snowfall in India
  • 1/6

क्या आप भी खिड़की से बाहर गिरती बर्फ और सफेद चादर से ढके पहाड़ों को देखने का सपना देख रहे हैं? सर्दियों का मौसम हो और पहाड़ों पर स्नोफॉल न देखा, तो समझिए आपकी सर्दियां अधूरी रह गईं. अगर आप भी ऑफिस की भागदौड़ और शहर के शोर-शराबे से थक चुके हैं, तो चलिए जानते हैं भारत की उन 5 जादुई जगहों के बारे में, जहां जनवरी और फरवरी के महीने में जन्नत जैसा नजारा देखने को मिलता है.

Photo: Pexels
 

Gulmarg Snowfall
  • 2/6

1. गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

भारत का विंटर वंडरलैंड कहे जाने वाले गुलमर्ग में जनवरी के दौरान जबरदस्त बर्फबारी होती है. यही कारण है कि हिमालय की गोद में बसा यह इलाका बर्फ प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां की सबसे बड़ी खासियत गुलमर्ग गोंडोला है, जो दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक है. इसमें बैठकर आप बर्फ से ढके पहाड़ों का ऐसा नजारा देखेंगे कि दंग रह जाएंगे. अगर आप स्नो स्कीइंग और फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो यह जगह आपके लिए ही बनी है.

Photo: PTI
 

Sonamarg Snow
  • 3/6

2. सोनमर्ग और पहलगाम, जम्मू-कश्मीर

अगर आप गुलमर्ग की भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो सोनमर्ग और पहलगाम बेहतरीन विकल्प हैं. ऊंचे पाइन (चीड़) के जंगलों और बर्फ से ढकी घाटियों के बीच यहां का नजारा बहुत ही सुकून देने वाला होता है. इस समय यहां की वादियां पूरी तरह सफेद हो जाती हैं और बर्फ पर लंबी सैर करना या छोटी ट्रेकिंग करना एक अलग ही अहसास देता है. यही कारण है कि फोटोग्राफी के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है.

Photo: PTI
 

Advertisement
Snowfall in  Kufri
  • 4/6

3. कुफरी, हिमाचल प्रदेश

शिमला के पास स्थित कुफरी उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें बर्फ के साथ खेलना और मस्ती करना पसंद है. ऊंचाई पर होने के कारण यहां शिमला के मुकाबले ज्यादा बर्फबारी होती है. इतना ही नहीं, जनवरी और फरवरी के महीनों में यहां बर्फ की मोटी परत जमी होती है, जिससे यह स्नो गेम्स के लिए परफेक्ट बन जाता है. यहां आप स्लेज राइड का मजा ले सकते हैं और अपनों के साथ स्नोबॉल फाइट यानी बर्फ के गोले मारना जैसा आनंद ले सकते हैं.

Photo: Pexels

 Auli Skiing
  • 5/6

4. औली, उत्तराखंड

औली को भारत का 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है और यहां नवंबर से लेकर मार्च तक पर्यटकों का तांता लगा रहता है. दिसंबर और जनवरी में यहां आए दिन ताजा बर्फबारी होती है, जो एडवेंचर लवर्स को अपनी ओर खींचती है. यही वजह है कि स्कीइंग के शौकीनों के लिए औली से बेहतर कोई जगह नहीं है.  इसके अलावा, बर्फ के बीच ढके सेब के बागों की सैर करना आपकी ट्रिप में चार चांद लगा देता है.

Photo: Pexels
 

Nainital Winter Travel
  • 6/6

5. नैनीताल, उत्तराखंड

खूबसूरत झीलों से घिरा नैनीताल सर्दियों में और भी हसीन हो जाता है. इस मौसम में यहां अक्सर स्नोफॉल देखने को मिलता है. नैनी झील में नौका विहार के साथ-साथ आप पास ही मौजूद मॉल रोड पर शॉपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इतना ही नहीं इस समय नैनीताल ज़ू और आसपास के ऊंचे पॉइंट्स से बर्फबारी का नजारा देखना काफी रोमांचक होता है. अगर आपके पास थोड़ा समय है, तो आप पास ही मौजूद भीमताल की सैर भी कर सकते हैं.

Photo: ITG

Advertisement
Advertisement