scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

केदारकांठा, नाग टिब्बा या ब्रह्मताल, ये हैं विंटर ट्रेकिंग के लिए शानदार ट्रेक

Winter treks for beginners
  • 1/6

भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां सर्दियों के आते ही पहाड़ किसी जादुई दुनिया जैसे लगने लगते हैं. चारों तरफ बर्फ की चमक, पेड़ों पर जमी सफेदी और हवा में फैला सुकून भरा सन्नाटा ऐसा नजारा जिसे देखकर मन बस ठहर जाता है. यही वो मौसम है, जब ट्रेकिंग का असली मजा शुरू होता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि बर्फ में ट्रेकिंग सिर्फ एक्सपीरियंस्ड लोगों का काम है, लेकिन ऐसा नहीं है. भारत में कई ऐसे आसान ट्रेक हैं जो शुरुआती लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. अगर आप भी इस सर्दी पहाड़ों की गोद में एक नया अनुभव लेना चाहते हैं, तो ये शीतकालीन ट्रेक आपके ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए.

Photo: x.com/ @TTHTreks

Chopta Chandrashila trek
  • 2/6

1. चोपता-चंद्रशिला ट्रेक

अगर आप ऐसा ट्रेक खोज रहे हैं जो छोटा हो, पर नजारे शानदार हों, तो यह आपके लिए है. यह ट्रेक उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में है. यहां आपको बर्फ से ढके देवदार के घने जंगल मिलेंगे, जो चलते हुए किसी पेंटिंग जैसे लगते हैं. यह लगभग 10 किलोमीटर का सफर है, इसलिए अगर आप पहली बार ट्रेकिंग कर रहे हैं या परिवार के साथ जा रहे हैं, तो यह एकदम सही और सुरक्षित है.

Photo: x.com/ @sonejarahihun
 

Kedarkantha Trek
  • 3/6

2. केदारकांठा ट्रेक

इसे भारत का सबसे मशहूर विंटर ट्रेक कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित केदारकांठा ट्रेक करीब पांच दिनों में पूरा होता है और लगभग 12,500 फीट की ऊंचाई तक ले जाता है. इस दौरान रास्ते में बर्फ से ढकी चोटियां, दूर तक फैले हरे मैदान और सूरज की सुनहरी रोशनी में चमकते पहाड़ शानदार नजारा पेश करते हैं. जो पहली बार ट्रेकिंग का असली मजा लेना चाहते हैं, उनके लिए यह जगह किसी सपने से कम नहीं है.

Photo: x.com/ @shreyas_mandade

Advertisement
Nag Tibba Trek
  • 4/6

3. नाग टिब्बा ट्रेक

अगर आपको लगता है कि ट्रेकिंग बहुत मुश्किल होती है, तो नाग टिब्बा ट्रेक आपका ये डर मिटा देगा. यह उन लोगों के लिए एकदम सही जगह है जो पहली बार ट्रेकिंग करना चाहते हैं. उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में स्थित यह ट्रेक करीब 20 किलोमीटर लंबा है और इसमें ज्यादा कठिन चढ़ाई नहीं आती. यहां से बर्फ से ढकी बंदरपंच और स्वर्गारोहिणी जैसी चोटियां साफ दिखाई देती हैं. यह छोटा सा ट्रेक न सिर्फ खूबसूरत नजारे दिखाता है, बल्कि आपको अगली बड़ी ट्रेकिंग के लिए भी तैयार कर देता है.

Photo: x.com/ @Harman_singhh
 

Dayara Bugyal Trek
  • 5/6

4. दयारा बुग्याल ट्रेक

बुग्याल का मतलब होता है ऊंचाई पर स्थित हरे-भरे घास के बड़े मैदान. उत्तरकाशी का यह ट्रेक इसलिए जाना जाता है. क्योंकि सर्दियों में ये विशाल मैदान बर्फ की मोटी और सफेद चादर ओढ़ लेते हैं, जिसका नजारा देखने लायक होता है. यह 22 किलोमीटर लंबा ट्रेक है जो बहुत आसान है और आप इसे दोस्तों या परिवार के साथ आसानी से कर सकते हैं. अगर आप थोड़ा और रोमांच चाहते हैं, तो आप यहां से सूर्या टॉप तक भी जा सकते हैं.

Photo: x.com/ @saakshiiiee

Brahmatal Trek
  • 6/6

5. ब्रह्मताल ट्रेक

उत्तराखंड के चमोली जिले में मौजूद यह ट्रेक, किसी फिल्मी सेट जैसा लगता है. ब्रह्मताल ट्रेक अपनी जमी हुई झीलों और घने, शांत जंगलों के लिए मशहूर है. इस सफर में आपको चौखंबा और त्रिशूल जैसी विशाल चोटियों के नजारे भी देखने को मिलते हैं. यह 24 किलोमीटर का सफर लगभग 6 दिनों में पूरा होता है, लेकिन यह शुरुआती लोगों के लिए पूरी तरह सुविधाजनक बनाया गया है. प्रकृति की शांति और बर्फीली सुंदरता का अनुभव करने के लिए यह एक शानदार विकल्प है.

Photo: x.com/ @amitsurg

Advertisement
Advertisement