scorecardresearch
 
Advertisement

जोया अग्रवाल

जोया अग्रवाल

जोया अग्रवाल

जोया अग्रवाल (Zoya Agarwal) भारतीय विमानन उद्योग में एक प्रतिष्ठित नाम हैं, जो नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ान भरने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. यह उड़ान सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु तक थी. इस उड़ान ने लगभग 16,000 किलोमीटर की दूरी तय की गई. उनके नेतृत्व में एयर इंडिया की एक ऑल-फीमेल टीम ने इस ऐतिहासिक उड़ान को सफलतापूर्वक संचालित किया. वे एक वरिष्ठ पायलट और एयर इंडिया की कैप्टन हैं, जिन्होंने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं.

जोया अग्रवाल का जन्म भारत में हुआ और वे बचपन से ही उड़ान भरने का सपना देखती थीं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद एविएशन में करियर बनाने का निश्चय किया. वे एरोनॉटिक्स और एविएशन से संबंधित उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद पायलट बनीं.

वे महिलाओं को एविएशन क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए भी जानी जाती हैं. 

उनकी उपलब्धियों ने भारतीय एविएशन जगत में महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ावा दिया है और वे नए पायलटों के लिए एक आदर्श बनी हुई हैं.

और पढ़ें

जोया अग्रवाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement