उदयभान (Udai Bhan) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष हैं. वह हरियाणा विधानसभा के चार बार निर्वाचित सदस्य रह चुके हैं. 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव (2024 Haryana Assembly Elections) में कांग्रेस ने उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने 2014 और 2019 में भी होडल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.
उदयभान का जन्म 2 नवंबर 1955 को हरियाणा के पलवल जिले में गया लाल के घर हुआ था. उनके पिता कई बार हसनपुर निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं.
उदयभान की शादी शकुंतला देवी से हुई है और उनके तीन बेटे और एक बेटी है. उनके छोटे बेटे राज गोपाल और उनके सबसे छोटे बेटे देवेश कुमार भी कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. उदयभान के छोटे बेटे राज गोपाल ने 2016 से 2019 तक नगर परिषद, होडल के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है.