scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड

टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड

टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड

टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड

भारत की रक्षा क्षमता और एयरोस्पेस क्षेत्र को सशक्त बनाने में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) एक अग्रणी नाम है. यह कंपनी टाटा समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है और इसकी स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड का मुख्यालय हैदराबाद (तेलंगाना) में स्थित है. यह कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, होमलैंड सिक्योरिटी और इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज के क्षेत्रों में काम करती है. भारत सरकार के Make in India और Atmanirbhar Bharat अभियानों के तहत TASL ने रक्षा उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने कर्नाटक के वेमगल प्लांट में Satellogic के साथ मिलकर TSAT-1A बनाया है. यह भारत का पहला ऐसा सैटेलाइट है, जिसे निजी कंपनी ने बनाया है और जो सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन वाली अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सेवाएं देता है. इस सैटेलाइट को 7 अप्रैल 2024 को रात 11:16 बजे (GMT) स्पेसएक्स के Falcon 9 Bandwagon-1 मिशन से लॉन्च किया गया.

TASL ने अमेरिकी कंपनी Satellogic (जो लो-अर्थ ऑर्बिट यानी LEO सैटेलाइट बनाती है) के साथ एक समझौता भी किया है, जिसके तहत भारत में LEO सैटेलाइट बनाने की फैक्ट्री तैयार की जाएगी.

और पढ़ें

टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड न्यूज़

Advertisement
Advertisement