सुमित गोदारा (Sumit Godara) राजस्थान के एक नेता हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं और लूनकरनसर राजस्थान विधानसभा क्षेत्र (Lunkaransar Constituency Rajasthan) का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह 15वीं विधानसभा के निर्वाचित सदस्य हैं.
उनका जन्म 11 दिसंबर 1973 को राजस्थान के बीकेनेर में हुआ था. वह पेशे से एक व्यवसायी हैं. उनकी पत्नी का नाम शांता चौधरी है.