scorecardresearch
 
Advertisement

सोफी चैधरी

सोफी चैधरी

सोफी चैधरी

Actress and Singer

सोफी चौधरी

सोफी चौधरी (Sophia Choudry) एक ब्रिटिश सिंगर और अभिनेत्री हैं, जो भारत में रहती हैं.  वह मुख्य रूप से हिंदी भाषा की फिल्मों में अभिनय करती हैं. वह एमटीवी इंडिया की पूर्व वीजे और टेलीविजन होस्ट भी हैं (Sophia Choudry Former MTV VJ).


सोफी चौधरी का जन्म 8 फरवरी 1982 को मैनचेस्टर, इंग्लैंड (Manchester, England) में हुआ था (Sophia Choudry Age). उनका एक बड़ा भाई है (Sophia Choudry Brother). सोफी ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से यूरोपीय राजनीति और फ्रेंच में स्नातक हैं. लंदन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामेटिक आर्ट से स्वर्ण पदक विजेता भी हैं (Sophia Choudry Education).

उन्होंने 1990 के दशक के अंत में जी टीवी यूके से अपने करियर की शुरुआत की. वह संगीत में अपना करियर शुरू करने से पहले कई वर्षों तक चैनल पर शो करते हुए अपने गायन की शुरुआत की. 12 साल की उम्र में उनकी प्रतिभा की खोज प्रसिद्ध संगीत निर्देशक बिद्दू ने की. उन्होंने उनके संगीत करियर की शुरुआत की (Sophia Choudry Career).
 

और पढ़ें
Follow सोफी चैधरी on:

सोफी चैधरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement