अंबाला नगर निगम की पूर्व मेयर और हरियाणा के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी शक्ति रानी शर्मा (Shakti Rani Sharma) को भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कालका सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
शक्ति रानी शर्मा पहले कांग्रेस की सदस्य थीं. 30 अप्रैल 1999 को नई दिल्ली के एक बार में मॉडल जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या के मामले में उनके बेटे सिद्धार्थ उर्फ मनु शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. मनु शर्मा को जून 2020 में रिहा कर दिया गया.
उन्होंने 2014 के विधानसभा चुनाव में अपने पति की जन चेतना पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर कालका से चुनाव लड़ा था. 2020 में शक्ति रानी शर्मा ने बीजेपी की वंदना शर्मा को हराकर अंबाला नगर निगम चुनाव जीता और अंबाला शहर की पहली महिला मेयर बनीं थीं.