scorecardresearch
 
Advertisement

सास्वत चटर्जी

सास्वत चटर्जी

सास्वत चटर्जी

बंगाली फिल्मों के जाने माने एक्टर सास्वत चटर्जी (Saswata Chatterjee) अभिनेता सुभेंदु चटर्जी के बेटे हैं. सास्वत चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत समरेश मजूमदार की 'कालपुरुष' पर आधारित सैबल मित्रा द्वारा निर्देशित हिंदी धारावाहिक से की थी. उन्होंने संदीप रे निर्देशित 'फेलुदा' टीवी सीरीज में तोपशे का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की. बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास कृष्णकांतर विल पर आधारित दूरदर्शन पर एक हिंदी धारावाहिक 'कृष्णकांत का वसीयतनामा' में भी नजर आए थे.

​​कई बंगाली फिल्मों में उनके अभिनय की तारीफ हुई है, जिसमें 2013 की फिल्म 'मेघे ढाका तारा' शामिल है. उन्होंने सुजॉय घोष की 2012 की ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म 'कहानी' से राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की, जिसमें उन्होंने एक हत्यारे बॉब बिस्वास की भूमिका निभाई थी. 

उनकी कुछ हिट फिल्मों में तियाशा, सी/ओ सर, प्रोलॉय (2013), जेखने भूतेर भोय, मेघे ढाका तारा, भूतेर भविष्यत, अबार बोमकेश (चित्रचोर), रंग मिलन्ति, ब्योमकेश बक्शी (आदिम रिपु), द बोंग कनेक्शन, अबार अरण्ये शामिल हैं.

सास्वत चटर्जी का जन्म 19 दिसंबर 1970 को कोलकाता में हुआ था. उनकी शादी मोहुआ से हुई है, जो टीचर हैं. उनकी एक बेटी भी है.

 

और पढ़ें

सास्वत चटर्जी न्यूज़

Advertisement
Advertisement