scorecardresearch
 
Advertisement

रुपनगर

रुपनगर

रुपनगर

रुपनगर

रुपनगर (Rupnagar) भारत के राज्य पंजाब (Punjab) का एक जिला है और यह इस जिले का मुख्यालय भी है. इस जिले का क्षेत्रफल 1,356 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

रुपनगर जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है जिसमें कुल 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं (Rupnagar Assembly Constituency). 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक रुपनगर की जनसंख्या (Rupnagar Population) लगभग 7 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 505 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 915 है. इस जिले की साक्षरता दर 82.19 फीसदी है, जिनमें पुरुषों की साक्षरता 87.50 और महिलाओं की साक्षरता 76.42 प्रतिशत है (Rupnagar Literacy).

रूपनगर शहर की स्थापना 11वीं सदी में रोकेशर नाम के एक राजा ने अपने बेटे रूप सेन के नाम पर की थी. इस शहर का इतिहास सिंधू घाटी सभ्यता से भी जुड़ी हुई है. माना जाता है कि प्रोटो-ऐतिहासिक पंजाब में रूपनगर एकमात्र ज्ञात उत्खनन स्थल है जो एक छोटे शहर का दावा कर सकता है. यहां खुदाई में मिट्टी के पट्टियां, मूर्तियां, सिक्के मिले हैं, जिससे साबित होता है कि यह शहर हड़प्पा-मोहनजोदड़ो सभ्यता का है. खुदाई में मिली कई चीजें चंद्रगुप्त, कुषाण, हूण और मुगल काल की हैं. खोज में मिली एक संगमरमर की मुहर है जिस पर सिंधी लिपि में तीन अक्षर उकेरे हुए हैं. रूपनगर में एक पुरातात्विक संग्रहालय है जो आम जनता के लिए 1998 में खुला था और यहां शहर की हड़प्पाई अवशेषों को रखा गया है (History).

रूपनगर सतलुज नदी के दक्षिणी किनारे पर बसा है. इस नदी के दूसरी ओर शिवालिक के पहाड़ हैं. यहां कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है, जिनमें गुरुद्वारा श्री भट्टा साहिब और गुरुद्वारा श्री टिब्बी साहिब शामिल हैं (Rupnagar Gurudwara).
 

और पढ़ें

रुपनगर न्यूज़

Advertisement
Advertisement