रानीखेत
रानीखेत (Ranikhet) भारत के उत्तराखंड राज्य में अल्मोड़ा जिले में एक हिल स्टेशन और छावनी शहर है. यहां सैन्य अस्पताल, कुमाऊं रेजिमेंट (केआरसी) और नागा रेजिमेंट स्थित है. इस शहर का रखरखाव भारतीय सेना द्वारा किया जाता है. पश्चिमी रानीखेत की संकरी पट्टियां और पूर्वी भाग तुलनात्मक रूप से ऊंचे हैं और मुख्य रूप से देवदार के घने जंगल का विस्तार हैं. रानीखेत समुद्र तल से 1,869 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिमालय की पश्चिमी चोटी की ओर है (Ranikhet Geographical Location).
स्थानीय लोगों के अनुसार राजा सुधरदेव, वंश प्रताप और मुकुल जलाल ने अपनी रानी पद्मिनी का दिल जीता लिया और रानी ने इस जगह का चयन अपने निवास के लिए कियी था, इसलिए इस स्थान का नाम रानीखेत रखा गया हालांकि इस क्षेत्र में कोई महल मौजूद नहीं है (Ranikhet History).
रानीखेत सर्दियों में बहुत ठंडा हो जाता है और गर्मियों में मध्यम रहता है. मार्च से अक्टूबर तक पर्योटकों के लिए अनुकूल मौसम रहता है. सर्दी के मौसम में रानीखेत में बर्फबारी भी होती है (Ranikhet Weather).
रानीखेत के जंगलों, मुख्य रुप से चीड़, ओक, बुरांश और देवदार के पेड़ों से ढ़के हुए हैं जिसमें तेंदुए, रीसस बंदर, पाइन मार्टेंस जैसे कई प्रकार के जानवर पाए जाते हैं (Ranikhet Forest).
इस शहर के पर्यटक स्थलो में गोल्फ कोर्स, आशियाना पार्क, रानी झील, तरीखेत, स्यालीखेत, मंकामेशवर मंदिर औक म्यूजियम प्रमुख हैं (Ranikhet Tourist Places).
रानीखेत की अर्थव्यवस्था छावनी शहर और पर्यटन पर आधारित है. रानीखेत में निर्मित वस्तुओं में मीठे मीट, जैम और होजरी शामिल हैं (Ranikhet Economy).
बॉलीवुड की फिल्मों में इसके प्राकृतिक सौंदर्य को बार-बार दिखाया गया है, जो इसे पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाता है. शहर के प्रदूषण और भीड़भाड़ से दूर, हिमालय की शानदार पहाड़ियां आपको अपनी ओर खींचती हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में लैंसडाउन, मसूरी, रानीखेत और नैनीताल के नाम बदले जाने का ऐलान किया है. इसके बाद से राज्य में सियासत गर्मा गई है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने धामी पर निशाना साधते हुए कहा, ''जब सरकार के पास जनता को जवाब देने के लिए कुछ नहीं होता है, तो इस तरह के प्रपंच दोहराए जाते हैं.''