रामनाथपुरम
रामनाथपुरम (Ramanathapuram) को रामनाद के नाम से भी जाना जाता है. यह तमिलनाडु राज्य का एक जिला और एक नगर पालिका है (District of Tamil Nadu). रामनाथपुरम जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है (Administrative Headquarter). यह जनसंख्या के अनुसार, जिले में दूसरा सबसे बड़ा शहर है. इसके निकटतम शहरों में परमकुडी, रामेश्वरम, मुदुकुलथुर, किलाकराई और मनामदुरै शामिल हैं (Cities near Ramanathapuram).
2011 की जनगणना के अनुसार, रामनाथपुरम की जनसंख्या 61,440 है (Ramanathapuram Population), जिसमें प्रत्येक 1,000 पुरुषों पर 988 महिलाओं का लिंगानुपात है (Ramanathapuram Sex Ratio). जिले की औसत साक्षरता 83.42 फीसदी है (Ramanathapuram Literacy).
यह क्षेत्र पौराणिक काल से प्रसिद्ध है. रामनाद की संपत्ति में हिंदू पवित्र द्वीप शहर रामेश्वरम शामिल था. किंवदंती है कि भगवान राम ने रावण की लंका पर आक्रमण किया था. माना जाता है कि इस पुल का निर्माण भगवान राम ने किया था. वह पौराणिक राम का पुल है, जिसे राम सेतु कहा जाता है (Ram Bridge, Ram Setu).
भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने श्वार्ट्ज हायर सेकेंडरी स्कूल, रामनाथपुरम से पढ़ाई की है (Ramanathapuram Dr APJ Abdul Kalam Education).
रामनाथपुरम में स्थित पर्यटक स्थलों में रामेश्वरम, देवीपट्टिनम, थिरुप्पुल्लानी और उथिरकोसमंगई शामिल हैं. साथ ही, लेफ्टिनेंट डॉ.ए. पी जे अब्दुल कलाम का स्मारक भी रामनाथपुरम के पास पेकारुम्बु में स्थित हैं जहां सैलानियों का आवागमन लगा रहता है (Ramanathapuram Tourism).
तमिलनाडु के रामनाथपुरम स्थित सोशल जस्टिस हॉस्टल में 7वीं कक्षा के छात्र को 12वीं के चार छात्रों ने रिकॉर्ड नोट फाड़ने पर बेरहमी से पीट दिया. वार्डन की सूचना पर बाल संरक्षण अधिकारी ने जांच की, जिसमें छात्रों ने हमला कबूल किया. जातिगत विवाद नहीं मिला. चारों को अभिभावकों से माफीनामा लिखवाकर हॉस्टल से निकाल दिया गया.