भारतीय संगीत जगत में मोहित चौहान (Mohit Chauhan) वह नाम हैं, जिन्होंने अपनी मधुर और भावनात्मक आवाज से करोड़ों दिलों को जीता है. 11 मार्च 1966 को हिमाचल प्रदेश के नाहन में जन्मे मोहित चौहान ने अपने संगीत सफर की शुरुआत बैंड “सिल्क रूट” से की थी. इस बैंड का गाना “Dooba Dooba Rehta Hoon” 90 के दशक में युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ और यहीं से मोहित चौहान का संगीत सफर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा.
मोहित चौहान की गायकी की सबसे बड़ी खूबी उनकी सादगी और भावनाओं से भरी आवाज है. उन्होंने फिल्मों में कई यादगार गाने गाए, जैसे “Tum Se Hi” (जब वी मेट), “Masakali” (दिल्ली-6), “Phir Se Ud Chala” (रॉकस्टार), और “Matargasti” (तमाशा). हर गाने में उनकी आवाज़ एक नया रंग, एक नई गहराई लेकर आती है.
रॉकस्टार फिल्म के लिए उन्होंने ए.आर. रहमान के साथ मिलकर कई हिट गाने गाए, जिनमें उनकी आवाज और रहमान के संगीत का मेल जादुई साबित हुआ. इस फिल्म के लिए मोहित चौहान को कई पुरस्कार मिले और वे बॉलीवुड के प्रमुख प्लेबैक सिंगर्स में शुमार हो गए.
मोहित चौहान केवल फिल्मी गीतों तक सीमित नहीं हैं. वे लाइव कॉन्सर्ट्स में भी अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करते हैं और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं. उनकी आवाज में पहाड़ी लोक संगीत की मिठास और आधुनिक संगीत का संतुलन झलकता है.
सादगी, भावनात्मक गहराई और प्राकृतिक सुरों से भरपूर मोहित चौहान आज भी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. उनका संगीत सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मा को छू लेने वाला अनुभव है.
सिंगर मोहित चौहान को लेकर एक खबर आई कि वो एक कॉन्सर्ट के दौरान गिर पड़े, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं लगी है. वो बिल्कुल ठीक है. अफवाह फैली कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जो कि गलत है.