लीला साहू (Leela Sahu) एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, जो मध्य प्रदेश के सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की निवासी हैं. गर्भावस्था में भी उन्होंने अपने गांव की खराब सड़क की स्थिति को उजागर किया और उसे सुधारने के लिए लगातार आवाज उठाई. उनका संघर्ष राष्ट्रीय सुर्खियों में तब आया जब मीडिया और जनता ने उनकी बात सुनी.
लीला बी.ए. फाइनल ईयर की छात्रा हैं, जबकि उनके पति बी.सी.ए. ग्रेजुएट हैं. लीला साहू एक डिजीटल क्रिएटर हैं जो अपने गांव की टूटी-फूटी सड़क को लेकर वीडियो बनाती हैं. पिछले एक साल से वे वीडियो बनाकर रोड निर्माण की मांग कर रही थीं. उन्होंने सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री, और प्रधानमंत्री तक इस मुद्दे को टैग किया.
उन्होंने कहा, “जो नेता सड़क नहीं बना सकते, उन्हें डूब मर जाना चाहिए” - यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस वीडियों के पलटवार मेंबीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने कहा- “डिलीवरी की तारीख बता दो, एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे”
यह बयान विवादास्पद बन गया.
हाल ही में प्रशासन और स्थानीय नेता अजय सिंह की पहल से गांव में सड़क निर्माण शुरू हुआ, जिसमें जेसीबी और रोलर मशीनें काम में लगी हैं.
Sidhi MP Rajesh Mishra on Leela sahu: सांसद राजेश मिश्रा ने अपने 'उठवा लेंगे' वाले बयान पर सफाई दी. कहा कि बयान को गलत मतलब निकालकर पेश किया गया. पूरा वीडियो देखें, मैंने कहीं कुछ गलत नहीं कहा.
मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में लीला साहू के गांव की सड़क का मुद्दा अभी सुलझा ही नहीं था कि एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक महिला की जान चली गई.
वायरल वुमन लीला साहू की मांग पर मध्य प्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह बोले कि पीडब्ल्यूडी या किसी भी विभाग के पास इतना बजट नहीं होता कि किसी की सोशल मीडिया पोस्ट पर हम सीमेंट-कंक्रीट या डंपर लेकर सड़क बनाने पहुंच जाएं. कौन-सी सड़क कौन बनाएगा, इसकी व्यवस्था तय है. विभाग की अपनी सीमाएं हैं.
Sidhi viral woman Leela Sahu लीला साहू ने एक वीडिया जारी करके कहा कि सांसद जी को ऐसा नहीं कहना चाहिए था कि हमारे लिए हेलीकॉप्टर भेजेंगे. हमारे गांव में मैं अकेली गर्भवती नहीं हूं, मेरी जैसी 6 अन्य गर्भवती महिलाएं और मरीज हैं. क्या हर एक के लिए हेलीकॉप्टर भेजकर अस्पताल पहुंचाया जाएगा?
Leela Sahu: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू ने कहा कि खराब सड़क के कारण एक बार उनके घर तक एंबुलेंस नहीं आ पाई थी, अब इसीलिए सड़क पर अस्थायी काम शुरू हो गया है ताकि एंबुलेंस पहुंच सके.
Leela Sahu New Video: सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने अपने एक बयान में कहा था कि डिलीवरी की तारीख नजदीक आने पर लीला को अस्पताल के लिए 'उठवा लेंगे.' अब इसी वादे को मुद्दा बनाकर गर्भवती लीला ने सांसद तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वीडियो जारी किया है.