scorecardresearch
 
Advertisement

किस डे

किस डे

किस डे

किस डे (Kiss Day) हर साल 13 फरवरी को मनाया जाता है और यह वैलेंटाइन वीक का एक खास दिन होता है. यह दिन प्यार, अपनापन और भावनाओं को व्यक्त करने का एक सुंदर माध्यम है. एक छोटा सा किस केवल शारीरिक स्पर्श नहीं होता, बल्कि यह दिल से दिल को जोड़ने वाला एहसास होता है. इसमें स्नेह, विश्वास, सम्मान और गहराई से जुड़ी भावनाएं छिपी होती हैं.

किस डे पर लोग अपने पार्टनर के साथ अपने प्यार को और मजबूत करने की कोशिश करते हैं. यह दिन याद दिलाता है कि रिश्तों में शब्दों से ज्यादा भावनाओं का महत्व होता है. एक सच्चा किस बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह जाता है. यह रिश्ते में सुरक्षा, अपनापन और विश्वास का प्रतीक माना जाता है.

भारतीय संस्कृति में भी स्नेह को अलग-अलग रूपों में स्वीकार किया गया है. मां का बच्चे के माथे पर किस, बुजुर्गों का आशीर्वाद, या जीवनसाथी के बीच प्रेम भरा स्पर्श, ये सभी प्यार की ही अभिव्यक्ति हैं. किस डे हमें यह सिखाता है कि अपने प्रियजनों के प्रति अपने जज़्बात खुलकर व्यक्त करने चाहिए, ताकि रिश्तों में मिठास बनी रहे.

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर अपने भावनात्मक रिश्तों को समय नहीं दे पाते. ऐसे में किस डे जैसे मौके रिश्तों को फिर से ताजा करने का अवसर देते हैं. यह दिन यह भी बताता है कि प्यार को जताने के लिए महंगे तोहफों की जरूरत नहीं होती, बल्कि सच्ची भावना और एक स्नेह भरा पल ही काफी होता है.

और पढ़ें

किस डे न्यूज़

Advertisement
Advertisement