scorecardresearch
 
Advertisement

कामरूप

कामरूप

कामरूप

कामरूप (Kamrup) असम राज्य का एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जिला है. यह ब्रह्मपुत्र नदी के दोनों किनारों पर फैला हुआ है और प्राचीन काल में इसे प्राग्ज्योतिषपुर के नाम से जाना जाता था. कामरूप को असम की सभ्यता और धार्मिक परंपराओं का केंद्र माना जाता है.

कामरूप जिला वर्तमान में दो भागों में विभाजित है- कामरूप (ग्रामीण) और कामरूप महानगर (मेट्रोपॉलिटन). कामरूप महानगर में राज्य की राजधानी गुवाहाटी स्थित है, जो असम का सबसे बड़ा शहर और आर्थिक केंद्र है. वहीं ग्रामीण कामरूप क्षेत्र कृषि, पारंपरिक उद्योगों और ग्रामीण संस्कृति के लिए जाना जाता है.

2011 की जनगणना के अनुसार, कामरूप (ग्रामीण) जिले की कुल आबादी लगभग 15.17 लाख थी. कामरूप महानगर जिले की जनसंख्या करीब 12.60 लाख दर्ज की गई थी. इस तरह दोनों को मिलाकर कामरूप क्षेत्र की कुल आबादी लगभग 27 लाख से अधिक मानी जाती है. यहां विभिन्न समुदायों, जनजातियों और भाषाई समूहों के लोग रहते हैं, जिनमें असमिया, बोडो, बंगाली और हिंदी भाषी आबादी शामिल है.

कामरूप को शक्तिपीठों की भूमि कहा जाता है. यहां स्थित कामाख्या देवी मंदिर देश के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है, जहां हर साल अंबुबाची मेला आयोजित होता है. इसके अलावा हयग्रीव माधव मंदिर, उमानंद मंदिर और मदन कामदेव मंदिर भी प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं.

कामरूप की अर्थव्यवस्था कृषि, व्यापार, शिक्षा और पर्यटन पर आधारित है. गुवाहाटी के कारण यह क्षेत्र पूर्वोत्तर भारत का प्रमुख व्यावसायिक और परिवहन केंद्र बन चुका है.

 

और पढ़ें

कामरूप न्यूज़

Advertisement
Advertisement