जुग जुग जीयो
जुग जुग जीयो एक आगामी हिंदी भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक राज मेहता हैं (Director of Jugjugg Jeeyo) और धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं और आशिक निहोन, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली सहायक रोल में हैं (Star Cast of Jugjugg Jeeyo). फिल्म 24 जून 2022 को रिलीज होगी (Jugjugg Jeeyo Release Date).
इस फिल्म की फोटोग्राफी 16 नवंबर 2020 को चंडीगढ़ में शुरू हुई थी. फिल्म का संगीत मिथुन, तनिष्क बागची, कनिष्क सेठ-कविता सेठ, डायस्बी, पॉजी और विशाल शेल्के ने तैयार किया है, जिसके बोल मिथुन, तनिष्क बागची, कुमार, अबरार-उल-हक, डायस्बी, शमशेर संधू, गिन्नी दीवान, गुलाम मो. ने लिखे गए हैं (Jugjugg Jeeyo Music and Lyrics).
इस फिल्म का गीत "द पंजाबबन सॉन्ग" को अबरार-उल-हक द्वारा 2002 के पाकिस्तानी संगीत एल्बम नच पंजाबन से लिया गया है और तनिष्क बागची इसे रीक्रिएट किया है. इसी तरह गीत "दुप्पटा" 1994 के हिट पंजाबी गीत, दुपट्टा तेरा सतरंग दा का रीक्रिएटेड वर्जन है (Songs of Jugjugg Jeeyo).
वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म 'जुग जुग जियो' में नशे की सीन की शूटिंग के लिए सुबह 7:30 बजे से शराब पीना शुरू किया था. उन्होंने मनीष पॉल के साथ मिलकर दो दिन तक इस प्रक्रिया को दोहराया ताकि सीन में असली लगे. हालांकि उनकी हालत टाइट हो गई थी.
गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि गाना रिकॉर्ड करने के बाद उन्हें तीन महीने तक प्रोडक्शन हाउस से कोई कॉल नहीं आया. लेकिन फिल्म का ट्रेलर आने के बाद उनके भाई ने ऑस्ट्रेलिया से उन्हें फोन पर बताया कि तुमने गाना अच्छा गाया है. तब जाकर उन्हें गाने में अपनी आवाज होने का पता चला.
अपनी नई रिलीज 'जुग जुग जियो' की कामयाबी का स्वाद ले रहीं कियारा अडवाणी ने फैन की एक क्रेजी हरकत शेयर की है. कियारा ने बताया कि उनके लिए अपना दीवानापन दिखाने के चक्कर में ये फैन उनकी बिल्डिंग की सीढ़ियां चढ़कर, उनके घर जा पहुंचा. इस फैन ने कितनी मेहनत की, ये बात इससे समझिए कि कियारा जिस बिल्डिंग में रहती हैं उसमें 51 फ्लोर्स हैं!