हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने नई फिल्म 'जानम तेरी कसम' (Jaanam Terii Kasam, Movie) की घोषणा की है. उन्होंने पोस्टर और गाने के टीजर का अनावरण किया. फिल्म के का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है. फिल्म को 2025 में रिलीज किया जाएगा. कलाकारों का खुलासा अभी नहीं हुआ है.