ISKCON यानी इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉंशसनेस विश्वभर में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और धार्मिक शिक्षाओं को फैलाने वाला एक प्रमुख संगठन है. भारत में ISKCON के कई सुंदर और प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिनमें मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली के मंदिर विशेष रूप से लोकप्रिय हैं.
मुंबई ISKCON मंदिर गवांडी इलाके में स्थित है और यह समुद्र के किनारे अपने भव्य रूप और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां भक्तों को भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन होने का अवसर मिलता है. मंदिर में नियमित आरती, कीर्तन और प्रार्थनाएं आयोजित की जाती हैं. इसके अलावा, यहां गोशाला और भिक्षुक केंद्र भी हैं, जो समाज सेवा में योगदान देते हैं.
बेंगलुरु का ISKCON मंदिर एक विशाल और आधुनिक वास्तुकला का नमूना है. यह मंदिर खासतौर पर अपने भव्य गोपुरम, सुंदर मूर्तियों और विशाल प्रांगण के लिए प्रसिद्ध है. यहां नियमित रूप से भागवत कथा, भजन संध्या और योग कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं. बेंगलुरु का यह मंदिर न केवल धार्मिक स्थल है, बल्कि पर्यटकों और भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र भी है.
दिल्ली का ISKCON मंदिर, मयूर विहार इलाके में स्थित है, और यह भक्तों के लिए आध्यात्मिक शांति का केंद्र है. यहां लंबे समय से चल रही रसोई और फूड फेस्टिवल भी आयोजित होते हैं, जहां हजारों लोग निशुल्क प्रसाद प्राप्त करते हैं. दिल्ली मंदिर में बच्चों और युवाओं के लिए धार्मिक शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नियमित रूप से होते हैं.
इन तीनों मंदिरों का उद्देश्य केवल पूजा स्थल प्रदान करना ही नहीं, बल्कि कृष्ण भक्ति, धार्मिक शिक्षा और सामाजिक सेवा को बढ़ावा देना भी है. भक्त और पर्यटक इन मंदिरों में आकर आध्यात्मिक अनुभव, शांति और भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम का अनुभव करते हैं. ISKCON मंदिर भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का प्रतीक बने हुए हैं.