scorecardresearch
 
Advertisement

गो फर्स्ट एयरलाइंस

गो फर्स्ट एयरलाइंस

गो फर्स्ट एयरलाइंस

गो फर्स्ट एयरलाइंस (Go First Airlines) मुंबई में स्थित एक अल्ट्रा-लो-कॉस्ट एयरलाइन है. गो फर्स्ट की स्थापना भारतीय उद्योगपति नुस्ली वाडिया (Nusli Wadia) के बेटे जेह वाडिया (Jeh Wadia) ने 4 नवंबर 2005 को गो एयर (Go Air) के नाम से की थी (Go First Airlines Foundation and Founder). एयरलाइन वाडिया समूह (Wadia Group) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. 

गो एयर ने परिचालन की शुरुआत की और 4 नवंबर 2005 को एयरबस ए320 विमान से की थी (Go First Airlines First service). यह उड़ान मुंबई से अहमदाबाद के लिएथी. अक्टूबर 2017 में. यह 8.4% यात्री बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत की पांचवीं सबसे बड़ी एयरलाइन थी. मार्च 2020 में, एयरलाइन ने मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता, हैदराबाद और चंडीगढ़ और कन्नूर में 27 घरेलू और नौ अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों सहित 330 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित कीं. गो फर्स्ट एयरलाइन प्राथमिक बाजार से 36 अरब रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही थी और इसके लिए भारतीय शेयर बाजार नियामक सेबी के साथ डीआरएचपी दायर किया था (Go First Airlines Business).

लेकिन 2 मई 2023 को, गो फर्स्ट एयरलाइंस ने अपने आपको दिवालिया घोषित कर दिया (Go First Airlines Declared Bankruptcy). गो फर्स्ट ने संकेत दिया कि दिवालियापन प्रैट एंड व्हिटनी इंजन के मुद्दों के परिणामस्वरूप राजस्व की हानि के कारण था. साथ ही, 3-5 मई 2023 के बीच निर्धारित सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं (Go First Airlines flights cancelled).

और पढ़ें

गो फर्स्ट एयरलाइंस न्यूज़

Advertisement
Advertisement