टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली फॉर्च्यूनर एसयूवी का नया लीडर एडिशन लॉन्च किया है (Fortuner Leader). फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील, वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस और रियर और फ्रंट बम्पर स्पॉइलर हैं. नए डुअल-टोन रंग विकल्पों में ब्लैक रूफ के साथ सुपर व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ प्लैटिनम पर्ल व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ सिल्वर मेटालिक शामिल हैं.
फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन एकमात्र 2.8-लीटर डीजल इंजन से सुसज्जित है जो छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसके अलावा, यह केवल 4X2 रूप में ही उपलब्ध है.
कस्टमर इस नए विशेष एडिशन में एसयूवी को इसके आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं.