फोर्स मोटर्स का कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्स गुरखा फाइव डोर (Force Gurkha 5-Door) भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है जिसमें 5-डोर होंगे. बात करें इसकी फीचर्स की तो इसके केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले और एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन है. साथ ही, ड्राइवर की सीट के बगल में अब एक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई 4WD नॉब भी दिया गया है. इसके अलावा 5-डोर में रूफ रैक और रियर सीढ़ी भी शामिल किए गए हैं.
इसकी शुरुआती कीमत 16 लाख के आस-पास हो सकती है.
इसकी लुक मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास की तरह होने के कारण गोरखा को लोकप्रिय रूप से 'देसी जी-वेगन' के नाम से भी जाना जाता था.
GST Cut on Force Gurkha: फोर्स मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अपने ग्राहकों को GST दरों में की गई कटौती का पूरा लाभ देगी.
Force Gurkha अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए जानी जाती है. ये हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से ड्राइव की जाने वाली SUV है. अब इसे इंडियन आर्मी (Indian Army) के दस्ते में शामिल किया जाएगा.
Force Gurkha को कंपनी ने 5-डोर और 3-डोर, दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से Mahindra THAR को टक्कर देगी. हालांकि अभी थार 5-डोर के लॉन्च का इंतज़ार है. मर्सिडीज बेंज के इंजन से लैस इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
Force Gurkha को कंपनी ने तीन दरवाजों (3 Door) और पांच दरवाजों (5 Door) दोनों वेरिएंट्स में पेश किया है. बाजार में ये सीधे तौर पर Mahindra Thar को टक्कर देता है.
Toyota Fortuner Mild Hybrid: टोयोटा फॉर्च्यूनर के नए माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये रेगुलर मॉडल के मुकाबले 5% ज्यादा माइलेज देगी. इसके अलावा आइडियल स्टॉर्ट-स्टॉप तकनीक के चलते हाइब्रिड फॉर्च्यूनर ज्यादा स्मूथ थ्रॉटल रिस्पांस देता है.